होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान: तीन भाइयों ने मिलकर बनाया गैंग, चोरी की संगीन वारदात को देते थे अंजाम, 6 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान: तीन भाइयों ने मिलकर बनाया गैंग, चोरी की संगीन वारदात को देते थे अंजाम, 6 आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस ने सुने मकानों और बंद दुकानों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर पुलिस ने सुने मकानों और बंद दुकानों में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Barmer News: बाड़मेर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने तीन भाइयों द्वारा मिलकर बनाई गैंग का पर्दाफाश करते ह ...अधिक पढ़ें

बाड़मेर. जिला पुलिस द्वारा शहर के सूने मकानों और बंद दुकानों के अंदर घुसकर नगदी पार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन भाइयों ने इस गैंग को बनाकर ना सिर्फ चोरी करते बल्कि चोरी करने के लिए चोरी का ही वाहन उपयोग करते और फिर उसे सुनसान जगह पर छोड़ फरार हो जाते, ताकी पुलिस को भनक तक नहीं लगे, लेकिन कहते है चोर कितना भी शातिर दिमाग का हो मगर पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रह सकता है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 37,08,100 नगदी समेत पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की है. खुलासा करने वाले कोतवाली एसएचओ सहित टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है.

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने प्रेस वार्ता करते हुए बड़ा खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया की जिले में नकबजनी की वारदातें हुई थी जिसको गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे. इस मामले में टीम ने सफलता हासिल करते हुए गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर बाड़मेर जिले में हुई 3 बड़ी नकबजनी की तीन वारदातों को खुलासा कर आरोपियों के कब्जे से 37,08,100 रुपए की राशि एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किये है. इस पूरी नकबजनी की गैंग को तीन सगे भाई मिलकर चलाते थे.

ताला तोड़कर की थी चोरी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 14 मार्च को धनाऊ थाने में किसान हरीराम पुत्र बांका राम निवासी दिनगढ़ ने मामला दर्ज करवाया था कि वह पशुपालन भेड़ बकरियां व जीरा और धान बेचकर जमीन खरीदने के लिए घर में 42लाख 65 हजार रुपए लोहे की पेटियों में रखे हुए थे जिसे 12 व 13 मार्च की मध्य रात्रि को घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर चुरा कर ले गए हैं. जिस पर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई जिस पर कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम, एएसआई रावताराम व डीएसटी टीम ने आले दर्जे के चोर व नकबजन हेमाराम निवासी भोजावास उसके साथ मोहन लाल व कंवरा राम को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. जिसके बाद पुलिस ने इस गैंग के अन्य सदस्य चंदन गिरी हनुमान राम व सुखराम को गिरफ्तार किया और आरोपियों की निशानदेही से दीनगढ़ निवासी किसान के घर से चोरी किये गये 42 लाख 65 हजार रुपये में से 37 लाख 8100 रुपये बरामद किये.

तीन भाई मिलकर चला रहे थे गैंग
वही इस गैंग के मुख्य सरगना हनुमान राम के कब्जे से एक देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पुलिस आरोपीयों से गहन पुछताछ कर रही है. पूरे मामले में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी आंशका है. इस पूरी अंतरराज्यीय गैंग को तीन सगे भाई हेमाराम,हनुमान राम,सुखराम मिलकर चलाते थे. गैंग के मुख्य सरगना हेमाराम के खिलाफ 7 से अधिक नकबजनी के मामले दर्ज है. गुजरात के थराद में भी मोटरसाइकिल चोरी में जेल जा चुका है. पुलिस लगातार इस तरह के अपराधियों पर निगाह बनाए हुए है और इस तरह के खुलासों से आमजन में पुलिस की छवि में सुधार होता है.

Tags: Barmer news, Rajasthan news, क्राइम न्यूज

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें