बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान में स्थित थार नगरी बाड़मेर में इन दिनों क्रिकेट में एक से बढ़कर एक प्रतिभा सामने आ रही है. कुछ सप्ताह पहले मूमल ने सूर्यकुमार यादव की तरह शॉट लगाकर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. अब गुड़ामालानी के बांड गांव का किशोर जेठाराम स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह बॉलिंग कर चर्चाओं में है. बुमराह की तरह बॉलिंग कर विकेट उड़ाने का जेठाराम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
रेगिस्तान में बुमराह की तरफ की बॉलिग करने के साथ विकेट उखाड़ने वाले 14 साल के किशोर जेठाराम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से फैल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. तपती रेत पर नंगे पैर बॉलिग करने वाला जेठाराम एक-एक करके तीनों स्टंप बिखर रहा है. उसका यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी बांड गांव के रहने वाले स्कूल में पढ़ने वाले किशोर छात्र का है. जेठाराम का कहना है कि चार साल पहले परिवार के सदस्यों के साथ टीवी पर क्रिकेट देखा थ. उसी वक्त क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ी थी और धीरे-धीरे क्रिकेट खेलना शुरू किया.
बुमराह से काफी प्रभावित
जेठाराम ने बताया कि ताऊजी से क्रिकेट के बारे में अक्सर पूछता रहता था. फिर धीरे-धीरे क्रिकेट खेलने के साथ टीवी पर मैच देखना भी शुरू किया. बुमराह अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ रहे थे, तब जेठाराम ने मन ही मन ठान लिया था कि वह भी इसी तरीके से बॉलिग करेगा. जेठाराम बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह के एक्शन को देखकर उसने उसी एक्शन में बॉलिग करना शुरू किया.
मजदूरी करते हैं जेठाराम के पिता
जेठाराम का कहना है कि उनके पिता हेमाराम मुम्बई में कपड़े की दुकान पर मजदूरी करते हैं. इस वजह से ज्यादातर समय वहीं पर रहते थे. घर पर दादी उसे हमेशा क्रिकेट खेलने से मना करती है. क्रिकेट खेलने के दौरान पांव में चौट लग गई थी और वह 3 महीने तक क्रिकेट नहीं खल सका था. उसके बाद जेठाराम ने फिर से छुपकर क्रिकेट खेलना शुरू किया. क्रिकेट खेलने के दौरान किसी ने वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.
मूमल ने सोशल मीडिया पर मचाई थी धूम
बाड़मेर जिले के ही शिव इलाके की मूमल ने अपनी बैटिंग से सोशल मीडिया पर धूम मचाई थी. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी मूमल का वीडियो ट़्वीट किया था. इसके बाद मूमल की सरकार ने भी मदद की. सोनू सुद ने भी मदद करने का भरोसा दिलाया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Cricket news, Rajasthan news, Viral news
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस
देश को अगले 2 साल में मिलेंगे ये 7 दमदार एक्सप्रेसवे, 4000 किलोमीटर लंबाई, 9 राज्यों के कई जिलों को होगा फायदा
किचन में रखी सिर्फ 2 चीज़ों को वॉशिंग मशीन में डाल कर तो देखें, धुले हुए कपड़ों से आने लगेगी खुशबू