होम /न्यूज /राजस्थान /Barmer News: बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, किसानों की खड़ी फसल हुई चौपट

Barmer News: बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, किसानों की खड़ी फसल हुई चौपट

बाड़मेर क्षेत्र के समदड़ी, पादरू, सिणधरी, गुड़ामालानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मावठ ने न केवल ठिठुरन बढ़ा दी है, बल्क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-मनमोहन सेजू

बाड़मेर. पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे सरहदी बाड़मेर जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. इसके चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आई है. अचानक मावठ की बारिश होने से क्षेत्र में घने बादल छाए हुए हैं और 10 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं.

सरहदी बाड़मेर में सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बीच मावठ की बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. बादल छाने के कारण कई दिनों से खिल रही धूप भी गायब हो गई है. इसके कारण लोगों को दिन में भी ठिठुरन का अहसास हो रहा है. बाड़मेर क्षेत्र के समदड़ी, पादरू, सिणधरी, गुड़ामालानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मावठ ने न केवल ठिठुरन बढ़ा दी है, बल्कि किसानों की फसलें भी बर्बाद कर दी है.

मावठ की बारिश से किसानों के खेत मे खड़ी फसलें चौपट हो गई है. खास कर सरसों, रायड़ा और अरंडी सहित कुछ फसलें इन दिनों तैयार अवस्था में हैं. कुछ खेतों में कटी हुई रखी हैं तो कुछ फसलें अंतिम पड़ाव में खड़ी हुई हैं. मावठ ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. लूणवा जागीर निवासी किसान मुकेश अहम्पा का कहना है कि मावठ से उनके खेतां में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. मावठ से जहां ठिठुरन बढ़ी है वहीं आमजन का जन जीवन प्रभावित हो गया है.

गौरतलब है कि 14 व 15 जनवरी को शीतलहर के कारण फसलें नष्ट हो गई थी और अब एक बार फिर मावठ की बारिश होने से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.

Tags: Barmer news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें