होम /न्यूज /राजस्थान /Bharatpur: राजस्थान से मुलायम सिंह यादव के गांव तक दौड़ लगा रहा ये युवा, जानिए वजह

Bharatpur: राजस्थान से मुलायम सिंह यादव के गांव तक दौड़ लगा रहा ये युवा, जानिए वजह

युवा देवीराम यादव ने अलवर जिले के कठूमर तहसील से दौड़ शुरू की है. उनकी ये यात्रा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुला ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट-ललितेश कुशवाहा

    भरतपुर. अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अलवर के युवा देवीराम यादव ने अलवर जिले के कठूमर तहसील से दौड़ शुरू की है. उनकी ये यात्रा करीब तीन दिन में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के गांव सैफई उत्तर प्रदेश में पूरी होगी. इस दौड़ का उद्देश्य भारत सरकार से सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग का आह्वान करना है और युवाओं को एक साथ आने और समाज की कुरीतियों को खत्म करना है. देवीराम अपनी मांगो के लेकर पहले भी इस प्रकार की दौड़ लगा चुके हैं.

    उनका कहना है कि जब तक भारत सरकार उनकी मांग को नहीं मानेंगी वह इसी प्रकार अलग-अलग स्थान से अलग-अलग स्थान तक दौड़ करके याद दिलाते रहेंगे. जानकारी के मुताबिक देशभर में कई जगहों पर अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर अहीर रेजिमेंट की मांग उठ रही है.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    देवी राम यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर अलवर जिले के गांव बड़ौदा गान से यह दौड़ दो दिन पहले शुरू की थी. जो तीन दिन में 300 किलोमीटर का सफर तय कर अलवर से भरतपुर,भरतपुर से आगरा और आगरा से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के सैफई गांव पहुचेंगे.

    उन्होंने कहा कि देश की सेना में अहीर समाज का बड़ा योगदान है. इस कारण सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग देश भर में है. इस मांग के साथ-साथ समाज के युवाओं को आगे लाने और समाज में व्याप्त मृत्यु भोज और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के मकसद से यह दौड़ की है. पहले भी इन्हीं मांगो को लेकर देवीराम अलवर के राव तुलाराम सर्किल से 12 घंटे में 126 किलोमीटर की दौड़ रेवाड़ी तक कर चुके हैं.

    Tags: Bharatpur News, Indian army, Rajasthan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें