राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के भुसावर (Bhusawar) थाना इलाके में ढाई महीने पहले चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म (Rape) करने का आरोपी आखिरकार शनिवार को राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ गया. भुसावर थाने की पुलिस टीम ने आरोपी रामेश्वर उर्फ दास को जैसलमेर के एक होटल पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से दास के कई दिनों से एक होटल में रहने की सूचना मिली थी. आरोपी होटल में साधु के भेष में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था. इसकी सूचना पर एक टीम भरतपुर से जैसलमेर (Jaisalmer) रवाना की गई और आरोपी को धर-दबोचा लिया गया.
पुलिस के अनुसार 14 सितंबर को आरोपी ने दिनदहाड़े एक महिला के साथ चाकू की नोक पर बलात्कार किया था. रेप के बाद महिला के पहने हुए गहने भी लूट लिए और पकड़े जाने के डर से आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के महिला की हत्या का प्रयास भी किया. वारदात के वक्त महिला को एक कुएं में फेंकने की कोशिश की लेकिन किसी तरह पीड़िता उसके चंगुल से बचकर भागने में कामयाब रही.
भुसावर थानाधिकारी राजेश खटाना के अनुसार पीड़िता इस घटना के बाद सीधे पुलिस थाने पहुंची थी और आपबीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि एएसपी सुरेश खींची ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की और वारदात के बाद से ही पुलिस छापेमारी कार्रवाई जारी रखी.
पुलिस के अनुसार आरोपी रामेश्वर उर्फ दास पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर के एक होटल में सन्यासी का भेष बनाकर छिपा हुआ था. इसकी सूचना एक मुखबिर से मिली तो पुलिस टीम को उसकी धर-पकड़ के लिए रवाना किया और आखिरकार उसे दबोच लिया गया. थानाधिकारी राजेश खटाना ने बताया कि आरोपी महिला से दुष्कर्म के अलावा और भी कई मामलों में वांटेड चल रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 30, 2019, 17:02 IST