ग्यारह महीने पहले नाबालिग लड़की का अपहरण करने के बाद चार लोगों द्वारा गैंगरेप किया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में आईजी कार्यालय में नाबालिग रेप पीड़िता (Rape Victim) और उसके परिजनों द्वारा केरोसीन डालकर आत्मदाह (Self Immolation) करने का प्रयास किया गया है. पीड़िता और उसके परिजन वारदात के कई महीने बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज हैं. उन्होंने इस संबंध में कई बार पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलने की कोशिश की लेकिन जब वो इसमें नाकाम रहे तो आईजी कार्यालय परिसर में यह दिल दहला देने वाला कदम उठाया.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्यारह महीने पहले चार लोगों ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया था. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन पीड़िता का कहना है कि तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. वहीं. पीड़िता के परिजनों का आरोप है अनुसंधान अधिकारी द्वारा कार्रवाई के एवज में उनसे पैसे मांगे. इसलिए उन्होंने न्याय के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलने की कई बार कोशिश की लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. मंगलवार को एक बार फिर आईजी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने उनसे मुलाकात करने का प्रयास किया लेकिन जब वो उनसे नहीं मिल सकी तो परेशान होकर उसने कार्यालय परिसर में ही केरोसीन डालकर आत्मदाह की कोशिश की.
इस दौरान पीड़िता के परिजन परिसर में पड़ी ईंटों को अपने सिर पर मारने लगे. इससे उसके पिता के सिर में चोट आयी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. तब अधिकारियों द्वारा परिवादियों को समझाया गया और उनकी आईजी से मुलाकात करवायी गई. आईजी ने उनका केस सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) को वहां बुलाकर मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए.
रेप पीड़िता और उसके परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़ित और उसके परिजनों द्वारा सीओ कांमा पर इल्जाम लगाने के भी प्रयास किये गए जिससे सीओ की प्राथनापत्र पर जांच को एडीएफ राजेन्द्र वर्मा को सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि पीड़िता के परिजनों द्वारा पहले पंचायत के स्तर से मामले को सुलझाने का प्रयास किया था लेकिन फिर बाद में 26 जुलाई, 2020 को मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा इसमें कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पीड़िता और उसके परिजनों ने आत्मदाह का प्रयास किया इसलिए उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उनको पुलिस हिरासत में लिया गया है. (दीपक पुरी की रिपोर्ट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Crime News, Gangrape, Minor girl rape, Rape victim, Suicide
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी
Border Gavaskar Trophy में कौन है सबसे कंजूस गेंदबाज? बल्लेबाजों को नहीं बनाने देता रन…देखें टॉप-10 लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले 4 दिग्गजों ने छोड़ा क्रिकेट, टीम इंडिया के सामने चुनौती मुश्किल