रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल आरबीएम (rbm) इन दिनों अपनी सुरक्षा को लेकर चर्चा में बना हुआ है. पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी (dr. jigyasa sahni) के निर्देश पर राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी ने अस्पताल की व्यवस्थाओं में सहयोग करने के लिए 10 सिविल डिफेंस (10 Civil Defense) के जवानों को तैनात कर दिया है.
इन जवानों की तैनाती होने के बाद अस्पताल में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने के साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार देखने को मिला है. इससे पहले मरीजों के परिजन प्रतिदिन होने वाली चोरियों की घटनाओं से परेशान थे. इसे लेकर पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुकी थी.
आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और अस्पताल में 10 सिविल डिफेंस जवानों की नियुक्ति हो गई. जिससे अस्पताल की हेल्प डेस्क 24 घंटे सेवा शुरू होने के साथ ही अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था (security system) मजबूत हुई है.
चोरी की घटनाओं से परेशान थे मरीज
डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि आरबीएम अस्पताल में प्रतिदिन होने वाली चोरी की घटनाओं से मरीजों के साथ उनके परिजन काफी परेशान रहते थे. वहीं अस्पताल में हेल्प डेस्क से लेकर ट्रैफिक व्यवस्थाये भी कमज़ोर थी. इन समस्याओ से निपटने के लिए उन्होंने अपने स्तर पर कई प्रयास किए और जिला प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई.
लेकिन लंबे समय के बाद उनकी गुहार का असर हुआ और राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी (Rajasthan Medical Relief Society) की तरफ से 10 सिविल डिफेंस जवानों की तैनाती कर दी गई. जिससे अस्पताल में चोरी की घटनाओं पर रोक लगी है और ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. साथ ही हेल्प डेस्क सेवा भी बेहतरीन हुई है. इन व्यवस्थाओं को देख मरीज बेहद खुश हैं.
पीएमओ ने बताया कि सिविल डिफेंस जवानों की ड्यूटी 24 घंटे (24 hour) में शिफ्ट के अनुसार की गई है. वही आपको बता दें जब से अस्पताल में डॉ. जिज्ञासा साहनी ने पीएमओ का पदभार संभाला है, उसी समय से अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने में जी जान से लगी है. वह अपने घर कम अस्पताल में ज्यादा समय व्यतीत करती है. क्योंकि उनका एक ही लक्ष्य है अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. उनके द्वारा किए गए इस कार्य को लेकर चारों तरफ जमकर तारीफ हो रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news
'अंधाधुन' से लेकर 'देव डी' तक, OTT पर मौजूद हैं 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, जितनी बार देखिए मन नहीं भरेगा
World Theatre Day: हिमानी शिवपुरी से पंकज त्रिपाठी तक, बड़े पर्दे पर छा चुके इन सितारों का पहला प्यार है थिएटर
Celeb Education: इंग्लैंड से पढ़ाई, बिजनेस की डिग्री, नेता संग डिनर डेट के बाद चर्चा में एक्ट्रेस