रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. भरतपुर की होटल्स इनदिनों शादी के लिए हॉट स्पॉट बनी हुई हैं. बाहर से आने वाले लोगों की शादियों की संख्या प्रति वर्ष बढ़ रही है. खासकर जब से भरतपुर के होटल्स को टूरिज्म इंडस्ट्रीज में शामिल किया गया है. तब से ही एनसीआर सहित आसपास के लोग अधिक संख्या में यहां शादी समारोह आयोजित कर रहे हैं. अगर आप भी अपनी शादी को (Destination wedding in Bharatpur)यादगार बनाना चाहते हैं तो भरतपुर के होटल्स आपके लिए एक बेस्ट ऑपशन हो सकते हैं क्योंकि यहां के होटल्स हैरिटेज लुक, सुविधा युक्त और रीजनेबल चार्ज में उपलब्ध हैं. यही वजह है कि बाहर के लोगों के लिए भरतपुर के होटल्स पहली पसंद बन रहे हैं. शादियों की एडवांस बुकिंग होने के साथ ही होटल बिजनेस को बढ़ावा मिल रहा है.
ये हैं प्रमुख होटल्स जिनमें होती है खास अंदाज में शादी
होटल व्यवसाई दीवान सिंह ने बताया कि भरतपुर में मुख्य हैरिटेज होटल्स (Bharatpur heritage hotels) में द लक्ष्मी विलास पैलेस, रेजेन्टा रिसॉर्ट , सूर्या विलास पैलेस, चंद्र महल हवेली, द भाग भरतपुर, शिव विलास पैलेस जैसे नाम शामिल हैं. जिनमे सबसे अधिक शादियां हो रही हैं. ये होटल मुगल और राजपूत वास्तुकला के अनूठे संगम हैं.
द लक्ष्मी विलास पैलेस (The Laxmi Vilas Palace) – पुराने आगरा-अछनेरा रोड पर काका जी की कोठी भरतपुर के पास स्थित (Old Agra Achhnera Road, Kakaji Ki Kothi, Bharatpur, Rajasthan) है. जिसे तत्कालीन शासक, महाराजा राम सिंह के छोटे भाई, राजा रघुनाथ सिंह ने 1887 में बनवाया था. इसे होटल के रूप में 1994 में शुरू किया. इस होटल में राजपूत और मुगल वास्तुकला का एक अनूठा संगम है.पहले इस महल का नाम रघुनाथ निवास था महल को स्थानीय लोग काकाजी की कोठी के नाम से जानते हैं. इच्छुक व्यक्ति होटल बुकिंग के लिएइस नंबर पर 5644 223 523 अधिक जानकारी कर सकते है..
रेजेन्टा रिसॉर्ट (Regenta Resort) – NH 21 भरतपुर -आगरा रोड (NH-\”21 Bharatpur- Agra Road) पर स्थित है.
यह होटल आधुनिक स्पर्श के साथ राज्य के समृद्ध शाही अतीत की झलक पेश करता है. अधिक जानकारी के लिए 74120 84120 दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
चंद्र महल हवेली (Chandra Mahal Haveli) – भरतपुर केजयपुर आगरा रोड पहरसर,नदबई (Jaipur – Agra Road ,Paharsar, Nadbai) के पास स्थित है. इसका निर्माण एक अमीर मुस्लिम रईस ने वर्ष 1850 में कराया था. हवेली की वास्तुकला विशिष्ट मुगल वास्तुकला के समान औरगुंबद, नक्काशी और सभी रंगीन मूर्तियां महल को अन्य हवेलियों से अलग बनाती हैं. अधिक जानकारी के 11 4075 2200 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
होटल सूर्या विलास पैलेस (Hotel Surya Vilas Palace) – भरतपुर के फतेहपुर सीकरी रोड (Fatehpur Sikri Road, Bharatpur) पर स्थित है. यहहोटल मुगल वास्तुकला की पारंपरिक और शाही विशेषताओं का उपयोग करके बनाया गया है.एक विरासत होटल की आभा, परिवेश और अनुभव होटल के हर कोने में व्याप्त है.अधिक जानकारी के लिए दिए गए 99826 52321नंबर पर संपर्क कर सकते है.
इसलिए है पहली पसंद…
होटल व्यवसाई दीवान सिंह ने बताया कि भरतपुर में स्थित होटल्स लोगों के लिए पहली पसंद बनने की वजह है यहां रिजनेबल चार्ज में सभी सुविधाएं उपलब्ध होना. खास बात है कि ये होटल्स एनसीआर के नजदीक हैं. इस वर्ष करीब 50 से अधिक बाहर के लोगों की शादियां हो चुकी हैं. साथ ही करीब 60 शादियों की एडवांस बुकिंग भी है. बाहर से शादी करने वाले परिवार होटल को दो दिन के लिए बुक करते हैं. इन शादियों से भरतपुर के होटल व्यवसाईयों की आमदनी में काफी फायदा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cultural heritage, Royal wedding, Tourist Destinations