भिवानी हत्याकांड: अफवाहों का बाजार हुआ गरम, भरतपुर में इंटरनेट सर्विस की बंद, पुलिस फोर्स तैनात
Edited by:
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Internet Shutdown in Bharatpur: भरतपुर के गोपालगढ़ इलाके के दो युवकों जुनैद और नासिर हत्याकांड के बाद इलाके में फैल रही अफवाहों (Rumors Spread) को थामने के लिए कामां, पहाड़ी और सीकरी इलाके में आगामी 24 घंटों लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. वहीं संवदेनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही जुनैद और नासिर के घाट मीका गांव आ सकते हैं. दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर (Bharatpur) के दो युवकों जुनैद और नासिर का अपहरण कर की गई हत्या के बाद अब इस मामले को लेकर चल रही अफवाहों के कारण प्रशासन ने जिले के कुछ इलाकों में इंटरनेट शटडाउन (Internet Shutdown) कर दिया है. संभागीय आयुक्त ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए. आदेशों के तहत मंगलवार को सुबह से लेकर आगामी 48 घंटे तक भरतपुर के पहाड़ी, कामां और सीकरी क्षेत्र में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है. आदेश सुबह करीब 10.45 बजे जारी किए गए.
अफवाहों के चलते हरियाणा से सटे भरतपुर के संवेदनशील पहाड़ी थाना इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात भी किया गया है. इसके साथ ही मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने हत्या के शिकार हुए जुनैद और नासिर के गांव घाट मीका का दौरा किया. उन्होंने वहां हालात का जायजा लिया. अधिकारियों में भरतपुर रेंज आईजी, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल रहे. बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत भी जल्द ही घाट मीका गांव आ सकते हैं.
2 मार्च को सीएम गहलोत आ सकते हैं घाट मीका गांव
जानकारी के अनुसार सीएम अशोक गहलोत का 2 मार्च को घाट मीका गांव आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. सीएम यहां जुनैद और नासिर के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम के दौरे को लेकर ही अधिकारियों ने आज गांव का दौरा किया है. हालांकि अभी तक इसका कोई फाइनल कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास नहीं आया है. लेकिन वह तैयारियों में जुटा है.
जानकारी के अनुसार सीएम अशोक गहलोत का 2 मार्च को घाट मीका गांव आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. सीएम यहां जुनैद और नासिर के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम के दौरे को लेकर ही अधिकारियों ने आज गांव का दौरा किया है. हालांकि अभी तक इसका कोई फाइनल कार्यक्रम जिला प्रशासन के पास नहीं आया है. लेकिन वह तैयारियों में जुटा है.
मामले ने तूल पकड़ा तो गरमाई राजनीति
उल्लेखनीय है कि गोपालगढ़ के घाट मीका गांव के जुनैद और नासिर का पिछले दिनों अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद उनकी हत्या कर हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी के साथ ही जला दिया गया था. बाद में यह मामला तूल पकड़ गया और इस पर राजनीति भी गरमा गई. इस प्रकरण को लेकर हाल में कुछ अफवाहें फैलने लगी तो प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने के निर्णय ले लिया. उसके बाद आज इसके आदेश जारी कर दिए गए.
उल्लेखनीय है कि गोपालगढ़ के घाट मीका गांव के जुनैद और नासिर का पिछले दिनों अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद उनकी हत्या कर हरियाणा के भिवानी में बोलेरो गाड़ी के साथ ही जला दिया गया था. बाद में यह मामला तूल पकड़ गया और इस पर राजनीति भी गरमा गई. इस प्रकरण को लेकर हाल में कुछ अफवाहें फैलने लगी तो प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने के निर्णय ले लिया. उसके बाद आज इसके आदेश जारी कर दिए गए.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है
इस प्रकरण को राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों की पुलिस में टकराव के हालात भी पैदा हुए. राजस्थान पुलिस पर एक आरोपी के हरियाणा स्थित घर में दबिश देने के दौरान उसके परिजनों से मारपीट करने के भी आरोप लगे हैं. इस मामले में आरोपी के परिजनों ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ वहां मामला भी दर्ज कराया है. पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आठ आरोपियों की सूची जारी की गई है. उनकी तलाश की जा रही है.
इस प्रकरण को राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों की पुलिस में टकराव के हालात भी पैदा हुए. राजस्थान पुलिस पर एक आरोपी के हरियाणा स्थित घर में दबिश देने के दौरान उसके परिजनों से मारपीट करने के भी आरोप लगे हैं. इस मामले में आरोपी के परिजनों ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ वहां मामला भी दर्ज कराया है. पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शेष आठ आरोपियों की सूची जारी की गई है. उनकी तलाश की जा रही है.
About the Author
Sandeep Rathore
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
और पढ़ें