राजस्थान के भरतपुर में फाइटर जेट क्रैश होने के बाद उसमें लगी आग.
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में भारतीय सेना का एक फाइटर जेट क्रैश (Fighter Jet Crash) हो गया है. फाइटर जेट शनिवार को सुबह भरतपुर के सेवर थाना इलाके के नगला वीजा में क्रेश हुआ. फाइटर जेट के क्रैश होते ही उसके टुकड़े-टुकड़े हो गए और धमाके के साथ ही उसमें आग लग गई. यह फाइटर जेट एक गांव के पास खाली जमीन में क्रैश हुआ है. गनीमत रही कि वह गांव के ऊपर नहीं गिरा अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था. विमान हादसे की सूचना मिलते ही तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर दौड़े। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई.
इस फाइटर जेट ने कहां से उड़ान भरी थी. यह कहां जा रहा था. इसमें कितने लोग सवार थे इनका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है. प्रशासन ने अपनी तरफ वायुसेना को सूचना दे दी है. स्थानीय पुलिस को मौके पर जमा लोगों की भीड़ को काबू करने में खासा मशक्कत करनी पड़ रही है. विमान गिरने की सूचना सबसे पहले खेतों में काम रह रहे किसानों को सूचना मिली. किसानों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह विमान आग का गोला बनकर नीचे गिरा. जेट के गिरते ही जमीन में गड्डा हो गया. विमान टुकड़े-टुकड़े हो गया.
मौके पर लगी ग्रामीणों की भारी भीड़
उसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जैसे ही इसका सूचना आसपास के गावों में पहुंची तो वहां से भी ग्रामीण मौके पर जुट गए. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया और पुलिस प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन वहां पहुंच ग्रामीणों को मौके से हटाया. बाद के फायर बिग्रेड और अन्य संसाधनों को जुटाया गया. बाद में जिले के पुलिस और प्रशासन के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
राजस्थान में पहले मिग विमान के गिरने के भी कई हादसे हो चुके हैं
आसमान से आग का गोला बनकर गिरा ये विमान को फाइटर जेट बताया जा रहा है. इसके उड़ान से लेकर अन्य जानकारियां अभी तक नहीं मिल पाई है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पहले मिग विमान के गिरने के भी कई हादसे हो चुके हैं. गत वर्ष बाड़मेर में मिग विमान गिरा था. उससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं. बहरहाल पुलिस प्रशासन के सेना अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहा है. फाइटर जेट के मलबे के चारों तरफ पुलिस तैनात कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Indian air force, Indian army, Rajasthan news