होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान: सांड ने जाम खुलवा रहे थानेदार पर किया जोरदार हमला, टक्कर मारकर नीचे पटका, हाथ तोड़ा

राजस्थान: सांड ने जाम खुलवा रहे थानेदार पर किया जोरदार हमला, टक्कर मारकर नीचे पटका, हाथ तोड़ा

भरतपुर में सांड के हमले में घायल हुए थानाधिकारी.

भरतपुर में सांड के हमले में घायल हुए थानाधिकारी.

Bull attacked on thanedar in bharatpur: राजस्थान में सड़कों पर बेखौफ घूमने वाले सांडों ने आमजन को खौफजदा कर दिया है. ता ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रुदावल थानाप्रभारी पर सांड ने किया हमला
जाम खुलवा रहे थे थानाप्रभारी तभी सांड ने किया हमला
हमला करने वाला सांड एक दिन पहले ही एक किसान की ले चुका है जान

दीपक पुरी.

भरतपुर. राजस्थान में सड़कों पर बेखौफ घूमने वाले सांड (Bull) कई बार लोगों की जान ले चुके हैं. अब भरतपुर में एक सांड ने थानेदार पर हमला (Attacked) कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हादसे में थानेदार के एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया और सिर में गंभीर चोट आई है. घायल थानेदार का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद आवारा घूमने वाले सांडों को लेकर आमजन में खौफ पैदा हो गया है. यह सांड एक दिन पहले ही एक किसान की जान ले चुका है. राजस्थान में सांडों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है.

जानकारी के अनुसार यह मामला भरतपुर जिले के रुदावल कस्बे से जुड़ा है. यहां एक दिन पहले रुदावल थाना अधिकारी प्रेम सिंह कस्बे के बस स्टैंड चौराहे पर लगे जाम को खुलवाने के लिए जाब्ते के साथ वहां पहुंचे थे. वे पैदल ही चलकर वाहनों को वहां से हटवा रहे थे. तभी पीछे से आए सांड ने थानाप्रभारी को जोरदार टक्कर मार दी. इससे थानाधिकारी जमीन पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. थानाधिकारी के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. हाथ में फैक्चर बताया जा रहा है.

एक दिन पहले ही इस सांड ने ली थी किसान की जान
दरअसल जिस सांड ने थानाधिकारी पर हमला किया वह पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इस घटना से एक दिन पहले भी इस सांड ने एक किसान पर हमला कर दिया था. सांड के हमल से किसान की मौत हो गई थी. यह सांड कस्बे में आने वाले आसपास के गांव के कई लोगों पर हमला कर चुका है. शुक्रवार को फिर उसी सांड ने थानाधिकारी पर भी हमला कर वहां खौफ पैदा कर दिया.

विदेशी पर्यटक भी हो चुके हैं सांड का शिकार
उल्लेखनीय है कि भरतपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं जब राहगीर सड़कों पर घूमने वाले जानवरों के शिकार होकर अकाल मौत के मुंह में समा चुके हैं. ये घटनाएं राजस्थान के नामचीन पर्यटक स्थलों पर भी हो चुकी है. कुछ साल पहले झुंझुनूं के मंडावा की प्रसिद्ध हवेलियां देखने आए विदेशी पयर्टक आवारा सांड का शिकार हो गया था. उसके बाद कोटा, सीकर और अन्य स्थानों पर इस तरह की घटपाएं सामने आ चुकी हैं. बावजूद इसके स्थानीय निकाय इन पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Tags: Bharatpur News, Bull Attack, Rajasthan news, Rajasthan police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें