होम /न्यूज /राजस्थान /Chaitra Navratri 2023 : इन 5 मंत्रों का 9 दिनों तक जाप करने से हो जाएगी बल्ले-बल्ले, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

Chaitra Navratri 2023 : इन 5 मंत्रों का 9 दिनों तक जाप करने से हो जाएगी बल्ले-बल्ले, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

X
 श्री

 श्री दुर्गा माता 

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार ने बताया कि श्री दुर्गा सप्तशती में वर्णित पांच ऐसे मंत्र हैं जिनका जाप करने से भक्तों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – ललितेश कुशवाहा
भरतपुर.
देश में आज से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) शुरू हो रही है .9 दिनों तक चलने वाले इस पवित्र पर्व का समापन 30 मार्च को होगा. हिंदू धर्म में इन 9 दिनों में माता दुर्गा  के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. 9 दिनों तक देवी दुर्गा के भक्त तरह-तरह के विधि विधान और अनुष्ठान करके माता दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. माना जाता है कि इन 9 दिनों में माता दुर्गा पृथ्वी पर आकर अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार ने बताया कि श्री दुर्गा सप्तशती में वर्णित कुछ ऐसे मंत्र है जिनका नौ दिनों तक 108 बार जाप करने से सुखद,बेहतरीन एवं आश्चर्यजनक बदलाव देखने को मिलते है .

श्री दुर्गा सप्तशती में वर्णित यह है पांच मंत्र….
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार  ने बताया कि श्री दुर्गा सप्तशती में वर्णित पांच ऐसे मंत्र हैं जिनका जाप करने से भक्तों को शत प्रतिशत लाभ होगा.

पहला :- धन प्राप्ति मंत्र
‘सर्व बाधाविनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः
मनुष्यो मतप्रसादेन भविष्यति न संशय:’

दूसरा :- यश प्राप्ति मंत्र
देहि सौभाग्य आरोग्यं देहि मे परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि

तीसरा:- रोग व बीमारियो से मुक्ति मंत्र
“रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान् . त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति.”

चौथा मंत्र:- विपत्ति नाश के लिए
शरणागत, दीनार्त, परित्राण, परायणे,
सर्वस्यार्तिहरे देवि, नारायणि नमोस्तुते\”

पांचवा मंत्र:- उत्तम पत्नी प्राप्ति हेतु..
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानु सारिणीम्।
तारिणींदुर्गसं सारसागरस्य कुलोद्भवाम.

श्री दुर्गा सप्तशती (Shree Durga Saptshati) में यह 5 मंत्र हैं, जिनका 9 दिनों तक प्रतिदिन 108 बार जाप करने से धन,यश व उत्तम पत्नी प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे और विपत्ति एवं रोग – बीमारियों से मुक्ति मिलेगी.

Tags: Bharatpur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें