भरतपुर के महाराजा सूरजमल एवं ब्रज विश्वविद्यालय महारानी, श्री जया कॉलेज और रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में
के लिए मतदान भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच सम्पन्न हुए. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 75 प्रतिशत वहीं महारानी श्री जया कॉलेज में करीब 31 प्रतिशत मतदान हुआ, आरडी गर्ल्स कॉलेज में करीब 42 प्रतिशत मतदान रहा. मतदाता सुबह से ही कॉलेज पहुंचना शुरू हो गए थे और विश्वविद्यालय सहित सभी कॉलेजों में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए. कई पुलिस थानों का जाप्ता तैनात करने के अलावा क्यूआरटी एवं घुड़सवार पुलिस बल भी लगाया गया.
चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी भी मतदाताओं की मनुहार करते देखे गए. महारानी श्री जया कॉलेज में तो मनुहार का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. महारानी श्री जया कॉलेज में प्रत्याशी मतदाता के सामने दंडवत होकर वोट देने की अपील कर रहा था और मतदाता भी उसे पूरी तरह आश्वस्त करते हुए नजर आए. अध्यक्ष पद के लिए मैदान में भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशी मतदाताओं को इसी अंदाज में रिझाते हुए नजर आए.
छात्र संघ चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई छात्र संगठन के प्रत्याशियों के बीच हो रहा है. महाराजा सूरजमल एवं ब्रज विश्वविद्यालय में एबीवीपी के दिनेश ABVP के दिनेश भातरा और एनएसयूआई की अंकिता के बीच मुकाबला है. वहीं महारानी श्री जया कॉलेज में एनएसयूआई के सागर सिंह और एबीवीपी के मोनू के बीच कड़ा मुकाबला है. दो निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं. रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई की हेमलता व ABVP की अंजली के बीच टक्कर हो रही है. छात्र संघ चुनाव को लेकर कई जगह यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 31, 2018, 14:49 IST