दीपक पुरी.
भरतपुर. हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन कर भरतपुर (Bharatpur) के जिला प्रमुख बने जगत सिंह (Jagat Singh) के बिगड़ बोल सामने आये हैं. जगत सिंह ने भरतपुर के कामां में आयोजित एक सम्मान समाारोह में कहा कि मैं आ गया हूं. 12 नंबर का जूता (Shoes) पहनता हूं. 12 नंबर का जूता चलाकर काम निकालना जानता हूं. सिंह इतने पर ही नहीं रुके और बोले अन्याय के खिलाफ जरूरत पड़ी तो जूता, तमंचा और एके-47 भी चलाऊंगा. सिंह का यह वीडियो अब इलाके में सोशल मीडिया में खासा वायरल हो रहा है. सिंह कांग्रेस सरकार में विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह के पुत्र हैं. वे कामां से पहले विधायक भी रह चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक यह वायरल वीडियो भरतपुर जिले के कामां कस्बे में 2 दिन पहले हुए एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. यहां नवनिर्वाचित जिला प्रमुख जगत सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. इस दौरान सिंह ने मंच से यह विवादास्पद बयान दिया. सिंह के इस बयान पर वहां मौजूद लोगों ने उनके जमकर जिंदाबाद के नारे लगाये. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे नवटर सिंह के पुत्र का यह बयान अब सियासी हलकों में काफी चर्चित हो रहा है. लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं.
पार्टी के लिये यह गले की घंटी बन सकता है सिंह का यह बयान
सिंह पिछले दिनों पंचायतीराज चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुये हैं. उनके बीजेपी में शामिल होते ही इस बात के कयास के लगाये जाने लगे थे वे जिला प्रमुख के बड़े दावेदार हैं. यह कयास सही भी साबित हुये. बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया के प्रयासों के जरिये सिंह ने बीजेपी में एंट्री ली थी. राजनीति के जानकारों का मानना है कि सिंह के इस बयान से उनके समर्थक भले ही खुश हो रहे हों, लेकिन पार्टी के लिये यह गले की घंटी बन सकता है.
भरतपुर इस तरह की राजनीति के लिये हमेशा चर्चा में रहता आया है
उल्लेखनीय है कि यूं तो राजनीति में आये दिन नेताओं के इस तरह के विवादास्पद बयान आते रहते हैं. भरतपुर संभाग इस तरह की राजनीतिक बयानबाजी के लिये हमेशा से ही चर्चा में रहता आया है. यहां के नेता पहले भी कई बार विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. लेकिन सिंह के इस बयान के बाद कांग्रेस जहां बीजेपी पर हमलावर हो सकती है वहीं सिंह के पार्टी में आने से नाखुश खुद बीजेपी के नेता पर भी इस तरह के बयानों का विरोध कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Rajasthan latest news, Rajasthan News Update, Rajasthan Politics
लंगूर के सिर में फंसा लोटा, मदद के लिए 3 दिन तक खुद से चिपकाए घूमती रही बेचैन मां, देखें- Photos
IPL 2022: फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को नहीं किया रीटेन, दमदार प्रदर्शन करके अपनी ही टीम पर पड़े भारी
Photos: उमरान मलिक का टीम इंडिया में चयन होने पर जम्मू-कश्मीर में जश्न, पिता ने कहा- देश का शुक्रगुजार हूं