होम /न्यूज /राजस्थान /Bharatpur News : गर्मी आते ही बाजार में बिक्री के लिए तैयार डिजाइनर मटके, जानिए कीमत और इसके फायदे

Bharatpur News : गर्मी आते ही बाजार में बिक्री के लिए तैयार डिजाइनर मटके, जानिए कीमत और इसके फायदे

सड़क किनारे बिक्री के लिए रखें मिट्टी के मटके 

सड़क किनारे बिक्री के लिए रखें मिट्टी के मटके 

ग्रीष्म काल को देखते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मटका की खरीद शुरू हो चुकी है. आधुनिक दौर में लोगों को आकर्षित करने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. गर्मियों  की शुरुआत के साथ शहर सहित ग्रामीण अंचलों में मिट्टी के बर्तनों की मांग होने लगी है. इन बर्तनों में से मुख्य देशी फ्रिज यानि मटका है. जिसे ठंडे पानी के लिए अधिकांश लोग अपने घरों में उपयोग करते हैं. ग्रीष्म काल को देखते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में मटका की खरीद शुरू हो चुकी है. आधुनिक दौर में लोगों को आकर्षित  करने के लिए मटको को भी विभिन्न प्रकार से डिजाइन किया गया है. जो ठंडा पानी करने के साथ ही घर की शोभा भी बढ़ा सके. बर्तनों को बनाने वाले कुम्हारों का कहना है कि परंपरागत वस्तुओं का अपनी जगह अलग महत्व होता है और इनका कभी क्रेज खत्म नहीं हो सकता है. अब इन बर्तनों को समय की मांग के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है. हालांकि महंगाई के चलते इन बर्तनों की कीमत भी बढ़ी है.

बाजार में उपलब्ध है स्टाइल और डिजाइन वाले मटके..
मटका विक्रेता राम सिंह ने बताया किसंसाधन चाहे जितना भी विकसित हो लेकिन परंपरागत वस्तुओं का उपयोग और महत्व कभी भी कम नहीं होता है. गर्मी की शुरुआत के साथ मिट्टी के मटके और सुराही की दुकानें बिक्री के लिए तैयार है. ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर के लोगों द्वारा मिट्टी के बर्तनों में मटके की खूब खरीदारी की जा हैं. मिट्टी पर महंगाई बढ़ने के साथ-साथ इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. लोगो की मांग को देखते हुए साधारण मटकों के साथ अब अलग स्टाइल और डिजाइन वाले मटके बनाए गए हैं. टोंटी वाले और कैंफर जैसे आकार वाले घड़े उपलब्ध है. मटके की कीमत 100 रुपए से लेकर 500 रूपए तक है.

मटके का पानी स्वास्थ्य के लिए है फायदेमंद…
चिकित्सक के अनुसार मिट्टी के मटके का पानी स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद  होता है. इसकी मुख्य वजहमिट्टी में क्षारीय गुण मौजूद होते हैं. मिट्टी के घड़े में पानी रखने से वह क्षारीय अम्लता के साथ प्रभावित होकर उचित पीएच प्रदान करता है. मटके का पानी पीने से कब्ज, एसिडिटी पेट दर्द और गला खराब होने जैसी समस्याओं से निजात मिलती है. गर्मी के सीजन में हम फ्रिज में ठंडे किए गए कितने भी शीतल पेय पी लें, लेकिन मटके के ठंडे पानी जितनी संतुष्टि कोई नहीं दे सकता है.

Tags: Bharatpur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें