राजस्थान के भरतपुर जिले में 3 दिन पहले अपनी बेटी की हत्या करने के बाद अपने बेटे और बहू पर हत्या का आरोप लगाने वाले आरोपी पिता को सीकरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिता ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी बेटी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया है.
मामले में सीकरी थाना इंचार्ज मनीष शर्मा ने बताया कि जिले के तेस्की गांव में बसीर नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी मिनश्री की हत्या कर दी थी. इसके बाद थाने पहुंचकर आरोपी पिता ने अपने बेटे तालीम और उसकी पत्नी रिजवाना पर हत्या का सारा आरोप मढ़ते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. हालांकि पुलिस की गहन जांच पड़ताल में मामले का खुलासा हो गया.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बशीर का अपने पुत्र तालीम से संपत्ति विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. पिता बशीर अपने पुत्र तालीम को अपनी संपत्ति में से हिस्सा नहीं देना चाह रहा था, जिसे लेकर आए दिन दोनों में झगड़े होते थे. इसलिए अपने पुत्र को ही हत्या के आरोप में फंसाने का षड्यंत्र रचकर अपनी बेटी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.
फिर बाद में अपने बेटे और बहू पर हत्या का आरोप लगा दिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से और भी पूछताछ में लगी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2019, 13:12 IST