पूर्वी राजस्थान में स्थित भरतपुर जिले (Bharatpur district) के कामां इलाके में गैंगरेप (Gang rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक गांव की नाबालिग लड़की को दो युवक घर से उठाकर ले गए. बाद में उससे गैंगरेप किया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उसका मेडिकल करवा लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
कामां पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक वह 21 मई की रात को अपने घर सो रही थी. इसी दौरान रात को गांव के ही 2 लोग आए और उसे जबरन घर से उठाकर ले गए. बाद में पास में ही स्थित एक जगह लेकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है. पीड़िता सहित अन्य के बयान भी दर्ज किए हैं. पुलिस ने घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया है.
उल्लेखनीय है भरतपुर जिले के समीपवर्ती करौली जिले में भी शनिवार को गैंगरेप का मामला सामने आया है. वहां भी तीन युवक बकरियां चराने गई एक लड़की को उठाकर जंगलों में ले गये और उसके बाद उससे गैंगरेप किया. यही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को कुंए में फेंक दिया. उस मामले में भी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 24, 2021, 13:06 IST