रिपोर्ट- ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. नीतू मौसी की खुशी का ठिकाना उस समय नहीं रहा, जब भरतपुर के महाराज एवं राजस्थान सरकार में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के हाथों से जिला स्तर पर सम्मानित हुई. दरअसल यह सम्मान उनको गरीब बेटियों का विवाह सम्मेलन कराने को लेकर मिला है.
मौसी इस सम्मान को पाकर गदगद हो गई. 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में नीतू मौसी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है. नीतू मौसी की शहर में एक अलग ही पहचान है. पहचान भी क्यों नहीं होगी कई से वर्षो गरीब बेसहारा लड़कियों की शादी जो करा रहीं है.
सम्मान पाकर यह बोली मौसी
किन्नर नीतू मौसी ने कहा कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह के हाथों से सम्मान पाकर बहुत खुश हूं. इस सम्मान को मैं और मेरा समाज कभी नहीं भुला सकता . यह सब भगवान का आशीर्वाद है, उसकी मर्जी से एक पत्ता भी नहीं हिलता. जो मैं कर रही हूं वहीं तो करा रहा है. मेरे द्वारा कराए जाने वाले प्रतिवर्ष विवाह समारोह में भरतपुर की जनता का पूरा सहयोग रहता है. यही वजह है कि आज उन्हें यह सम्मान मिला है.
अंतिम सांस तक चलेगा गरीब लड़कियों के विवाह यह सफर
नीतू किन्नर मौसी खुद निजी खर्चे पर 11 साल से लगातार सामूहिक विवाह सम्मेलन कराकर 110 गरीब कन्याओं की शादी करवा चुकी हैं. शादी में उन बेटियों को पूरा समान भी देती हैं , जिसमें दुल्हन के पहनने वाले सोने चांदी के सभी गहने, घर के लिए फ्रिज, बर्तन, बेड सहित सभी जरूरत का समान होता है. मौसी का कहना है कि इस सम्मलेन के अलावा 5 से अधिक गरीब लड़कियों की शादी करवा चुकी हैं. यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक अंतिम सांस रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, News 18 rajasthan