होम /न्यूज /राजस्थान /Bharatpur News : अपने कार्य क्षेत्र में चाहते है तरक्की तो इस स्त्रोत का करें पाठ, भरतपुर के ज्योतिष से जानें कैसे करें पाठ

Bharatpur News : अपने कार्य क्षेत्र में चाहते है तरक्की तो इस स्त्रोत का करें पाठ, भरतपुर के ज्योतिष से जानें कैसे करें पाठ

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार ने बताया कि हिंदू धर्म शास्त्रों (Hindu Religious Scriptures ) में स्त्रोतों के बारे में ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : ललितेश कुशवाहा

भरतपुर. संसार में व्यक्ति अपने कार्य क्षेत्र में हमेशा तरक्की करना चाहता है. लेकिन कुछ ऐसी वजह होती है कि लगातार मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती. यही वजह है कि व्यक्ति दूसरों के द्वारा बताए गए उपायों को करता रहता है. आज आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से लोगो को लाभ प्राप्त होगा.

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार (Astrologer Pandit Anil Kumar) ने बताया कि हिंदू धर्म शास्त्रों (Hindu Religious Scriptures ) में स्त्रोतों के बारे में कुछ वर्णित तथ्य है. इन स्त्रोतों का पाठ करने से उस देवता से संबन्धित व्यक्ति को विशेष कृपा प्राप्त होती है.

इस क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को करना चाहिए इस स्त्रोत का पाठ

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार ने बताया लोगो को अपने क्षेत्र से जुड़े स्त्रोतो का पाठ करना चाहिए. जिससे संबन्धित देवता की विशेष कृपा होने के साथ ही कार्य क्षेत्र में तरक्की होती है.

आदित्य ह्रदय स्त्रोत :- प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive) की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को इसका प्रतिदिन पाठ करना चाहिए. राजकीय क्षेत्र में सूर्य का विशेष प्रभाव रहता है. इसका पाठ करने से सबंधित व्यक्ति को सूर्य की विशेष कृपा होती है. यह स्त्रोत रामायण में वर्णित है. इसको अगस्त्य ऋषि ने भगवान श्री राम को उद्येषित किया है. इसका पाठ रविवार से प्रारंभ करना चाहिए.

श्री सूक्तम् :- व्यापारी वर्ग (Merchant Class ) से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन इसका पाठ करना चाहिए. यह स्त्रोत ऋग्वेद में वर्णित है. इसका पाठ करने व्यक्ति के व्यापार में वृद्धि होती है. इसका पाठ शुक्रवार से शुरू करना चाहिए.

अर्गला स्त्रोत :- मीडिया (Media) क्षेत्र से जुडे व्यक्तियों को इसका प्रतिदिन पाठ करना चाहिए. मीडिया क्षेत्र का कारक ग्रह शुक्र और चंद्रमा को माना जाता है. इसका पाठ करने से भगवती और शुक्र ग्रह की विशेष कृपा होती है. इसका पाठ करने मीडिया से जुड़े लोगो को अच्छे अवसर प्राप्त होते है.

सूर्य स्त्रोत :- राजनीति (Politics) से जुड़े लोगो को सूर्य स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करना चाहिए. इसका पाठ करने से राजनीति से जुड़े लोगों को भरपूर लाभ मिलता है. इसकी शुरुआत रविवार से करनी चाहिए.

ऋण मोचन :- जो व्यक्ति कर्ज (Loan) से परेशान है उनको इसका पाठ करना चाहिए . इसका प्रतिदिन पाठ करने से लोगो को कर्ज से मुक्ति मिलती है.इसकी शुरुआत मंगलवार से करनी चाहिए.

गजेंद्र मोचन:-जिन लोगो को बुरे स्वप्न (Bad Dreams) आते रहते है या वेबजह अमंगल की कामना बनी रहती है. उन्हें इसका प्रतिदिन पाठ करना चाहिए. इसका पाठ करने से बुरे स्वप्नों से निजात मिलेगी साथ ही इसका प्रारंभ गुरुवार से शुरू करना चाहिए.

स्त्रोतों का पाठ 108 दिन करने से होती है विशेष कृपा

उन्होंने बताया कि व्यक्ति को स्रोतों का पाठ करने के साथ ही जीवन में परिश्रम करना चाहिए. इस स्त्रोतों का पाठ करने से व्यक्ति का सौभाग्य जागृत होता है. वही व्यक्ति एक स्रोत का लभभग 108 (one hundred eight) बार पाठ कर लेता है उस व्यक्ति कर संबंधित देवता की विशेष कृपा होने लगती है.

Tags: Bharatpur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें