होम /न्यूज /राजस्थान /Rajasthan News: पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने ड्यूटी पर तैनात कॉन्सटेबल को मारा थप्पड़, FIR दर्ज

Rajasthan News: पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने ड्यूटी पर तैनात कॉन्सटेबल को मारा थप्पड़, FIR दर्ज

Bharatpur Crime: भरतपुर में बीजेपी की पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने कॉन्सटेबल पर हाथ उठा दिया. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. (File Photo-twitter@ani_digital)

Bharatpur Crime: भरतपुर में बीजेपी की पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने कॉन्सटेबल पर हाथ उठा दिया. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. (File Photo-twitter@ani_digital)

Rajasthan News: बीजेपी की पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा ने ड्यूटी पर तैनात कॉन्सटेबल गजराज पर हाथ उठा दिया. कॉन्सटेब ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राजस्थान में आरएसी की 6वीं बटालियन में तैनात हैं गजराज सिंह
पुलिस को बताया- शराब पी रखी थी पूर्व मंत्री, वर्दी से की छेड़छाड़
गलती महज इतनी कि पूर्व मंत्री की गाड़ी को आगे निकलने को कहा

भरतपुर. राजस्थान की पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा मुश्किल में फंस गई हैं. ड्यूटी पर तैनात कॉन्सटेबल को गालियां देने और थप्पड़ मारने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. घटना 2 दिसंबर को भरतपुर के अखड्ड तिराहे की है. गजराज सिंह (46) आरएसी की 6वीं बटालियन में तैनात हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि 2 दिसंबर को वह अखड्ड तिराहे पर तैनात थे. उनकी ड्यूटी शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक थी. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके की नाकाबंदी की गई थी. हर गाड़ी की जांच की जा रही थी.

इस बीच शाम करीब पौने सात बजे पूर्व मंत्री की गाड़ी आई और बीच सड़क खड़ी हो गई. गजरात के मुताबिक, लगातार बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए उन्होंने पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा की कार को आगे निकलने का इशारा किया. इसके बाद गाड़ी उनके पास आकर रुकी और फिर पूर्व मंत्री गालियां देने लगी. उन्होंने शराब पी रखी थी. कुछ देर बाद वह गालियां देते हुए कार से उतरीं और कॉन्सटेबल को थप्पड़ मार दिया.

दीपा के साथियों ने भी दीं गालियां
गजराज ने पुलिस में लिखी शिकायत में बताया है कि पूर्व मंत्री दीपा के साथ दो अन्य व्यक्ति भी थी. उन्होंने भी पूर्व मंत्री की देखा-देखी में कार में से गालियां देनी शुरू कर दीं. यह तमाशा कुछ देर चलता रहा और फिर वह लोग चले गए. इसके बाद कॉन्सटेबल गजराज ने इसकी जानकारी उनके इंचार्ज प्रभु दयाल को दी. प्रभु दयाल ने भी वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में बता दिया. इसके बाद उसी दिन कुछ समय बाद दीपा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. गजराज ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि पूर्व मंत्री ने उसकी वर्दी से भी छेड़छाड़ की.

एडिशनल एसपी ने कही ये बात
इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल मीणा ने बताया कि कॉन्सटेबल गजराज ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है. उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी अखड्ड तिराहे पर थी. उस वक्त उन्होंने तिराहे की नाकेबंदी कर रखी थी. इस बीच पूर्व मंत्री आईं और उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट की. एएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Tags: Bharatpur News, Crime story, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें