होम /न्यूज /राजस्थान /Bharatpur News : 15 सालों से बेजुबानों की सेवा में जुटे हैं मुकेश, रोजाना दर्जनों पशुओं की मिटाते हैं भूख

Bharatpur News : 15 सालों से बेजुबानों की सेवा में जुटे हैं मुकेश, रोजाना दर्जनों पशुओं की मिटाते हैं भूख

मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि 15 साल पहले जब मैं रास्ते से गुजर रहा था, तो मैंने एक गाय को पॉलिथीन खाते हुए देखा .इस द ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा

भरतपुर.गौ सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य होता है. अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग अपने स्वार्थ की खातिर आवारा पशुओं (Animals) की सेवा करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो नि:स्वार्थ भावना से पशुओं की सेवा कर अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं. उन्हीं में से एक है भरतपुर  के कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार तिवारी. जी हां मुकेश पिछले 15 वर्षो से आवारा पशुओं के ईलाज से लेकर खाना तक उपलब्ध करा रहे हैं. उनका कहना है कि इस कार्य से उनके मन को शांति मिलती है. सुबह से लेकर शाम तक उनके घर पर करीब 2 दर्जन से अधिक पशु चारा खाने आते जाते रहते हैं. उनके इस कार्य में पूरा परिवार साथ देता है. वही उनकी एक खासियत है कि अपने मेडिकल स्टोर जाते वक्त साथ में चारा और रोटियां रखते हैं. रास्ते में मिलने वाले प्रत्येक पशुओं को खिलाते हुए जाते हैं. इनके इस कार्य की शहर में सराहना हो रही है.

ऐसे आया विचार
मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि 15 साल पहले जब मैं रास्ते से गुजर रहा था तो मैंने एक गाय को पॉलिथीन खाते हुए देखा .इस दृश्य को देख मेरा मन विचलित हुआ और उसी समय मैने पशु-पक्षियों को खाना खिलाने की ठानी. उसी समय से मैं प्रतिदिन घर या रास्ते में मिलने वाले पशु को चारा औररोटियां खिला रहाहूं. उन्होंने बताया कि मेरा एक मेडिकल स्टोर  है, जब मैं अपने इस स्टोर पर जाता हूं तो साथ में एक थैले में चारा रखता हूं .रास्ते में मिलने वाले प्रत्येक पशु को चारा खिलाता हूं. इसे देख मेरा मन बड़ा प्रसन्न होता है.

दो दर्जन से अधिक गायों को खिलाते है खाना..
उन्होंने बताया कि मेरे इस कार्य में मेरा पूरा परिवार साथ देता है. प्रतिदिन सुबह शहर से हरा चारा और गांव से भूसा आता है.घर पर प्रतिदिन 2 दर्जन से अधिक गायों को के साथ अन्य आवारा पशुओं को खिलाते है. वहीं अगर यह जानवर बीमार  होते हैं तो बाजार से दवाइयां लाकर इनका इलाज भी करवाते हैं . कभी कबार तो जानवर इनके घर सुबह जल्दी ही आ जाते हैं और अपनी आवाज में चिल्ला कर का खाना मांगते हैं. इनके द्वारा की जा रही बेजुबान जानवरों की सेवा देखते ही बनती है.

Tags: Bharatpur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें