होम /न्यूज /राजस्थान /Watch Video: श्रीराम शोभायात्रा में मुस्लिम समाज ने भी पेश की एकता की मिसाल, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा 

Watch Video: श्रीराम शोभायात्रा में मुस्लिम समाज ने भी पेश की एकता की मिसाल, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा 

X
श्री

श्री राम शोभा यात्रा में हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा 

काका रघुराज सिंह ( Raghuraj Singh) ने बताया कि भरतपुर में प्रतिवर्ष रामनवमी पर शोभायात्रा (Procession) का आयोजन किया जा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : ललितश कुशवाहा
भरतपुर.देश में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी (Ram Navami) का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर विभिन्न शहरों में शोभायात्रा निकाली जा रही है. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) में निकाली जा रही विशाल शोभा यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर (Helicopter) द्वारा पुष्प वर्षा की गई और इस दृश्य को देखकर लोग गदगद हो गए. दूसरी ओर शोभायात्रा पर मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोगों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा (Flower Rain) कर भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द (Communal Harmony) मिसाल पेश की है.

इसके अलावा उन्होंने लोगों के लिए ठंडे पानी की भी व्यवस्था की. इस यात्रा में पिछली वर्ष की तुलना में इस बार अधिक भीड़ थी. इस बार भीड़ जुटने की मुख्य वजह हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा करना है. इस शोभायात्रा को लेकर 1 महीने पहले से ही हिंदू संगठनों के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी थी. जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से इस यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए है.

शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा ..
काका रघुराज सिंह ( Raghuraj Singh) ने बताया कि भरतपुर में प्रतिवर्ष रामनवमी पर शोभायात्रा (Procession) का आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार इसे खास मनाने के लिए इस यात्रा में शामिल लोगों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई गई. यह यात्रा कुम्हेर गेट से प्रारंभ होकर एमएसजे खेल मैदान पहुंच महाआरती के साथ संपन्न होगी. इस शोभायात्रा में ग्रामीण अंचल से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए. ऐसा लग रहा है जैसे पूरा शहर श्री राममय हो गया हो. इस विशाल शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण (Attraction) का केंद्र हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करना रहा.

शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने बरसाए फूल..
जब यह शोभायात्रा कुम्हेर गेट से निकलते हुए बीच बाजार में स्थित जामा मस्जिद (Jama Masjid) के निकट पहुंची तो मुस्लिम समाज भरतपुर द्वारा इस शोभायात्रा पर गुलाब के फूलो की वर्षा कर भव्य स्वागत (Wellcome) किया. वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए इस यात्रा में शामिल लोगों के लिए जल (Water) की व्यवस्था कर भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की. मुस्लिम समाज के द्वारा किए गए इस स्वागत को लेकर हिंदू समाज ने उनका आभार जताते हुए प्रशंसा की है.

पिछली वर्ष भी श्रीराम शोभायात्रा के दौरान मथुरा गेट पर स्थित मस्जिद के मौलवी के द्वारा इस तरह का स्वागत किया गया था. इस शोभायात्रा के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. पुलिस अधिकारी भी शोभायात्रा के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे है.

Tags: Bharatpur News, Lord rama, Rajasthan news, Ram Navami

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें