होम /न्यूज /राजस्थान /VIDEO: नवरात्रि में 40 साल से नगाड़ा बजा रहे रशीद, कहते हैं 'मां की मुझ पर इतनी कृपा रही कि...'

VIDEO: नवरात्रि में 40 साल से नगाड़ा बजा रहे रशीद, कहते हैं 'मां की मुझ पर इतनी कृपा रही कि...'

X
मां

मां दुर्गा के दरबार में नगाड़ा बजाता रशीद खां

रशीद मां दुर्गा के कितने बड़े भक्त है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी बैंड की दुकान में मां दु ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : ललितेश कुशवाहा

भरतपुर. नवरात्रि और रमज़ान के एक साथ होने के चलते सांप्रदायिक सद्भाव का उदाहरण पेश करने वाले चेहरे चर्चा में हैं. भरतपुर (Bharatpur) निवासी रशीद (Rashid Khan) भी एक ऐसे ही शख्स हैं. अपनी दुकान पर मां दुर्गा का फोटो लगाने वाले रशीद की कहानी यह है कि वह हर साल नवरात्रि (Chaitra Navratri/Shardiya Navratri) पर व्रत रखते हैं. मंदिर में नगाड़ा बजाते हैं और कहते हैं कि नवरात्रि का व्रत पूरा करने के बाद रोजा भी रखते हैं. दरअसल वह मानते हैं कि उनके जीवन में माता की कृपा से ही उनके आर्थिक संकट दूर हुए इसलिए उनके पूरे परिवार की श्रद्धा माता रानी पर है.

रशीद का कहना “मैं पिछले 36 साल से रंजीत नगर में मां दुर्गा (Maa Durga) के मंदिर में नवरात्रि में नगाड़ा (Drums) बजाकर हाजिरी लगा रहा हूं. भक्त जो भी इनाम स्वरूप राशि देते हैं, बस वही लेता हूं. मां दुर्गा की मेरे ऊपर इतनी कृपा रही कि 7 बच्चियों के साथ-साथ दो बच्चों की शादी हो पाई. मंदिर के महंत और भक्तों की आर्थिक सहायता से ही सब संभव हुआ. हमारी कई पीढ़ियां भरतपुर के राजपरिवार (Royal Family) के मांगलिक कार्यक्रमों में नगाड़ा बजाती आई हैं.”

कैसे शुरू हुआ मंदिर में नगाड़ा बजाने का सिलसिला?

रशीद ने बताया “पहले मैं बैंड बाजों में कार्य करता था. एक दिन अचानक मेरी मुलाकात मंदिर के ट्रस्ट में शामिल एक व्यक्ति से हुई और उन्होंने मुझे नवरात्र में नगाड़ा बजाने का ऑफर दिया. उसके बाद मां दुर्गा के दरबार में नगाड़ा बजाने का काम शुरू किया तो इतना आशीर्वाद मिला कि मेरी रोजी-रोटी (Livelihood) का अच्छा जुगाड़ हो गया. सन 1983 से लगातार अब तक मैं प्रतिवर्ष नवरात्रों में नगाड़ा बजाने के साथ-साथ व्रत भी रखता हूं. मां के आशीर्वाद से मेरे बच्चों की शादी हो सकी और मेरा बैंड है. मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर थी पर मां के आशीर्वाद से अब सब ठीक है.”

जानकारी के मुताबिक जब उनका पहला नाती हुआ था तो उन्होंने मां दुर्गा के नाम का जागरण भी कराया था. कई बार अपने पूरे परिवार के साथ मां कैला देवी के दर्शन भी कर चुके हैं.

Tags: Bharatpur News, Hindu-Muslim, Navratri

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें