रिपोर्ट- ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) को पक्षियों का स्वर्ग कहा जाता हैं, लेकिन इन दिनों यह पक्षियों को लेकर नहीं बल्कि विशालकाय अजगर (Python) को लेकर चर्चा में है. हाल ही में विशालकाय अजगर द्वारा सड़क पार करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, अजगर की लंबाई 22 फुट बताई जा रही है.
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान से आए वीडियो में एक विशालकाय अजगर रात के समय फॉरेस्ट लॉज के पास सड़क पार करते हुए दिखाई दिया है. गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के निजी कर्मचारी राजीव दत्त शर्मा जब देर रात वहां से होकर गुजर रहे थे, तो उन्होंने सड़क पर पार करते अजगर का मोबाइल से वीडियो बना लिया. इसके बाद उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो कि जमकर वायरल हो रहा है. विशेषज्ञों ने अजगर की लंबाई 22 फुट बताई है.
600 से अधिक है अजगर
वन्य जीव विशेषज्ञ बिष्णु सिंह के अनुसार देख में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को सबसे बड़ा रॉक पाइथन का केंद्र माना जाता है. यहां करीब 600 से अधिक संख्या में पाइथन पाए जाते हैं. जबकि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में मिलने वाले पाइथन की लंबाई 15 से 25 फुट होती है.
वहीं, वन्यजीव विशेषज्ञ सुब्रमण्यम भूपति ने रिसर्च के दौरान पाया कि देश के सबसे ज्यादा रॉक पाइथन यहीं पाए जाते हैं. दरअसल केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पाइथन के लिए भरपूर भोजन उपलब्ध है. साथ ही अनुकूल परिस्थिति और शिकारियों का खतरा कम होने के कारण यह पाइथन के लिए मुफीद जगह है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, OMG News, Python, Python Viral Video
कभी महेश बाबू के भाई को पत्नी ने पकड़ा था रंगे हाथ, की थी चप्पल से पिटाई; शादीशुदा एक्ट्रेस को कर रहा डेट!
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची