होम /न्यूज /राजस्थान /ऑपरेशन सुदर्शन चक्र, 1150 जवानों के किया 833 अपराधियों को गिरफ्तार, जानें कहां-कब हुआ

ऑपरेशन सुदर्शन चक्र, 1150 जवानों के किया 833 अपराधियों को गिरफ्तार, जानें कहां-कब हुआ

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Bharatpur Crime News: विशेष अभियान के तहत कुल 833 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: दीपक पुरी
भरतपुर. 
भरतपुर पुलिस द्वारा सुदर्शन चक्र अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 800 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. भरतपुर जिले के सभी थाना अधिकारियों और सर्किल सीओ सहित एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसमें बयाना, रुदावल, मथुरा गेट सहित मेवात के थानों ने अपराधियों को गिरफ्तार किया.

करीब 1000 से अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई और रात भर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें आर्म्स एक्ट आबकारी अधिनियम वांछित अपराधियों सहित अन्य के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अब सभी से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत कुल 833 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर से लेकर कॉन्स्टेबल स्तर तक के कुल 1150 पुलिसकर्मी अभियान में शामिल हुए. अपराधियों में अभियान के बाद हड़कंप मच गया. 490 हिस्ट्रीशीटर हार्डकोड आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. उनके साथ ही 51 स्थाई वारंटी के साथ 17 आर्म्स एक्ट, 41 आबकारी एक्ट, 58 आरपीजीओ एक्ट और एक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 94 स्पेशल एक्ट की कार्रवाई की गई.

Tags: Bharatpur News, Crime News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें