होम /न्यूज /राजस्थान /Bharatpur News : पैंथर ने छोड़ा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, प्रशासन ने ली राहत की सांस

Bharatpur News : पैंथर ने छोड़ा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, प्रशासन ने ली राहत की सांस

फाइल - ट्रैप कैमरे में कैद पैंथर व उधान में लगे चेतावनी बोर्ड 

फाइल - ट्रैप कैमरे में कैद पैंथर व उधान में लगे चेतावनी बोर्ड 

डीएफओ ने बताया कि मार्च (March) के पहले सप्ताह में तो पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया था, लेकिन उसके बाद पैंथर उधान में कही ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – ललितेश कुशवाहा
भरतपुर.पक्षियों के स्वर्ग के नाम से विख्यात भरतपुर में स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान (Keoladeo National Park) में कुछ माह पहले पैंथर  की दस्तक से हड़कंप मच गया था. जिसे लेकर उधान प्रशासन ने उधान में जगह-जगह पर्यटकों को  सचेत करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगा दिए थे. लेकिन लंबे समय के बाद इस उधान में पैंथर का मूवमेंट नजर नहीं  आने से घना प्रशासन ने राहत की सास ली है. डीएफओ नाहर सिंह सिनसिनवार ने जानकारी दीकि दो माह पहले कैला देवी अभ्यारण की तरफ से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पैंथर का मूवमेंट हुआ था. पार्क में लगे ट्रैप कैमरे में पैंथर का पहला फोटो 25 जनवरी को घना जाटोली क्षेत्र और दूसरा फोटो 2 फरवरी को मलाह चौकी के पास आया था. उसके बाद पर्यटकों को पैंथर से अलर्ट रहने के लिए उधान के मुख्य गेट पर निर्देश देने के साथ-साथ जगह-जगह पैंथर से चेतावनी के बोर्ड लगा दिए थे और उद्यान प्रशासन के कर्मचारियों ने पैंथर के प्रत्येक मूवमेंट पर नजर रखना शुरू कर दिया था.

छानबीन के बाद भी नहीं दिखा पैंथर
डीएफओ ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में तो पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया था, लेकिन उसके बाद पैंथर उधान में कही भी नजर नहीं आया. इसे लेकर उद्यान प्रशासन ने पैंथर को लेकर छानबीन शुरू करने के साथ साथ ट्रैप कैमरे  खंगालने के बाद भी पैंथर का कोई मूवमेंट दिखाई नहीं दिया.जब लंबे समय के बाद पैंथर के बारे में कोई भी जानकारी ना मिल पाने से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पैंथर उधान को छोड़कर  वापिस चला गया. हालांकि आपको बता दे पैंथर को लेकर उधान में पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई थी. उधान में अभी भी जगह जगह चेतावनी बोर्ड लगे हुए है. जानकारी के मुताबिक पहले भी इस उधान में पैंथर और चीता  दस्तक दे चुके हैं और काफी दिनो के रहने के बाद भी इन्होंने किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है. इसकी मुख्य वजह है कि इस उधान में इनके लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध है.

Tags: Bharatpur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें