होम /न्यूज /राजस्थान /Video : एक साधु और विदेशी युवती की गजब की जुगलबंदी... लोग इनके भजनों के हुए मुरीद

Video : एक साधु और विदेशी युवती की गजब की जुगलबंदी... लोग इनके भजनों के हुए मुरीद

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ माह पहले गोर्वधन परिक्रमा मार्ग में सोशल मीडिया पर एक साधु की वीडियो वायरल हुई थी. जिसम ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- ललितेश कुशवाहा

भरतपुरी.सोशल मीडिया  एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिस पर हर दिन एक से बढ़कर एक मनोरंजन की वीडियो वायरल  होती रहती हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग रातों ही रात हीरो बन जाते हैं .एक ऐसा ही वीडियो राजस्थान के भरतपुर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक साधु  चंग के माध्यम से भजन प्रस्तुत कर रहा है और उसके साथ एक विदेशी युवती बांसुरी बजा रही है. यह वीडियो गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का है जहां यह दोनों प्रतिदिन मार्ग में बैठकर भगवान की भक्ति करते हैं. साधु जब भजन गाता है तो ऐसा लगता है जैसे उसके कंठ पर स्वयं स्वर कोकिला बैठकर भजन गा रही हो और इसके साथ बांसुरी से ताल से ताल मिलाती विदेशी युवती लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. सोशल मीडिया पर इन दोनों की सैकड़ों वीडियो वायरल हो चुकी है. जिनके माध्यम से लोग इनको पहचानने लगे हैं. स्थानीय व बाहर से आने वाले लोग परिक्रमा मार्ग में इन दोनों के पास कई घंटे व्यतीत करते हैं.

दोनों की प्रस्तुति देख खींचे चले आते हैं लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ माह पहले गोर्वधन परिक्रमा मार्ग में सोशल मीडिया पर एक साधु की वीडियो वायरल हुई थी. जिसमें वह चंग के माध्यम से भगवान के भजन गा रहा है और उसके बगल में बैठ कर एक विदेशी युवती मधुर बांसुरी (Flute) बजा रही है. जब लोगों को इस वीडियो के बारे में पता चला तो परिक्रमा मार्ग में इन दोनों के पास आकर भजन सुनने लगे. इस साधु के द्वारा गाए जाने वाले भजन भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं और इन भजनों में चार चांद लगाने का काम विदेशी युवती बांसुरी बजाकर कर रही है. यह दोनों जब प्रस्तुति देते हैं तो लोगों की इच्छा इन्हें छोड़कर जाने की नहीं होती. ऐसा लगता है जैसे 24 घंटे इनके पास बैठकर भजन सुनते रहे. साधु की आवाज और युवती की बांसुरी सुनकर लोग खींचे चले आते हैं. इस वीडियो के माध्यम से आप भी सुनिए दोनों के द्वारा प्रस्तुत किया गया भजन वही अगली वीडियो में हम साधु से सीधे बातचीत कर रूबरू करवाएंगे..

Tags: Bharatpur News, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें