रिपोर्ट-ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. बंसी पहाड़पुर बंध बारैठा वन्यजीव अभयारण्य (Bandh Baritha Wildlife Sanctuary) से सटा हुआ इलाका है. जहां विभिन्न प्रकार के पशु और पक्षी पाए जाते हैं. जिन्हें देखने के लिए पर्यटक वर्ष भर आते रहते हैं. वही बंसी पहाड़पुर वन्यजीव क्षेत्र के सीएससी बंसी पहाड़पुर के पास प्लम हेडेड पैराकीट का एक झुंड लगातार पांच वर्षों से दाना चुगने आता हैं. स्थानीय निवासी दीनदयाल गोयल ने बताया कि वे 5 सालों से इनको दाना चुगा रहे हैं और यह देखने में इतने सुंदर होते हैं कि लोग वहां पर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो इस झुंड में करीब 40 प्लम-हेडेड पैराकीट हैं, जो लोगों को काफी आकर्षित करते हैं. यहां से जो कोई भी निकलता है वह अपने मोबाइल के कैमरे में इन प्लम-हेडेड पैराकीट की तस्वीरों को कैद करने से नहीं रोक पाता.
पांच साल से आ रहे हैं पैराकीट
स्थानीय निवासी दीनदयाल गोयल ने बताया कि प्लम-हेडेड पैराकीट उत्तराखंड की बर्फीली पहाड़ियों पर पाए जाते हैं. वहीं यह पक्षी करीब 5 सालों से यहां आ रहे हैं और उन्हें उसी समय से पक्षियों को खाने के लिए दाना डाल रहे हैं. शुरुआत में चार पांच ही प्लम-हेडेड पैराकीट आते थे. लेकिन समय के साथ इनकी संख्या बढ़ती चली गई और आज करीब 40 की संख्या के झुंड में यह दाना चुगने आते हैं. इन्हें देखने के लिए लोग इनसे पहले ही पहुंच जाते हैं. जानकारी के मुताबिक यह सर्दियों के मौसम में ही दिखाई देते हैं.
सुबह के समय सेल्फी लेने लोगों की लगती है भीड़
सुबह करीब साढ़े सात बजे प्लम-हेडेड पैराकीट आने की शुरुआत हो जाती है और वे करीब 1 घंटे दाना चुगते हैं और धूप में अठखेलियां करते हैं. जहां लोगों में सेल्फी लेने के लिए भीड़ लगी रहती है. वहीं नन्हे मुन्ने बच्चे रंग बिरंगे तोतों को देखकर काफी प्रसन्न होते हैं.
क्या कहता है प्लम हैडेड पैराकीट का इतिहास
प्लम-हेडेड पैराकीट भारत में बेर के सिर वाले तोते झुंडों में पाए जाते हैं. नर गुलाबी बैंगनी सिर वाले होते हैं और मादा भूरे सिर वाली होती है. वे अपनी विशिष्ट कॉल के साथ ट्विस्ट और टर्न के साथ तेजी से उड़ते हैं एवं लोगों में चर्चित रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ