रिपोर्ट : ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. सर्दियों का असर भले ही कम होने लगा हो लेकिन राजस्थान के भरतपुर (bharatpur) में इन दिनों कश्मीर के कपड़ों की मांग हो रही है. दरअसल शहर के नुमाइश मैदान में राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन हो रहा है. इसी मेले में कश्मीर (Kashmir) के कुछ व्यापारियों ने गर्म कपड़ों की दुकानें लगाई है. इन दुकानों पर कश्मीर के कपड़े खरीदने के लिए शहर के लोग बड़ी मात्रा में पहुंच रहे हैं.
कश्मीरी व्यापारियों की इन दुकानों पर मफलर, कैप और स्टॉकिंग्स, जैकेट, स्वेटर जैसी गर्म होजरी के कपड़ों की अधिक बिक्री हो रही है. वहीं इन व्यापारियों ने बताया कि हम कुछ ही महीने के लिए कश्मीर से बाहर व्यापार करते हैं. बकी अधिकत्तर समय अपने कश्मीर में ही बिताते हैं. लेकिन कुछ ही माह में कश्मीर के कपड़े अन्य राज्यों के लोगों को काफी पसंद आते हैं और जमकर खरीदारी भी करते हैं.
व्यापारी अब्बास मोहब्बद (Abbas Mohabbad) ने बताया कि हम भरतपुर में पिछले कई सालों से आ रहे हैं और यहां के लोगों को हमारे क्षेत्र के कपड़े काफी पसंद हैं. हम कश्मीर के बाहर चार माह व्यापार करते है और उसके बाद वापस अपने क्षेत्र में ही आ जाते हैं. उनका कहना है कि हमारे कपड़ों में किसी प्रकार की कोई मिलावट नहीं होती है. यही वजह है कि लोगों की पहली पसंद होती है और ये कपड़े सर्दियों को रोकने में मददगार हैं. सुबह से लेकर शाम तक लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं.
इन दुकानों पर मफलर, कैप और स्टॉकिंग्स, जैकेट, स्वेटर जैसी गर्म होजरी के कपड़ों के साथ-साथ कश्मीरी पश्मीना लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. इन कपड़ों की शुरुआती रेंज 350 रुपए से है जो 6000 रुपए तक पहुंच जाती है. व्यापारियों का कहना है कि यही कपड़े कश्मीर में अधिक कीमत में मिलते हैं. महंगी दर पर मिलनेवाले कपड़े सस्ती दर पर मिलने के कारण लोग अधिक खरीदारी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news