होम /न्यूज /राजस्थान /Bharatpur: लांगरी की बेटी की शादी में पुलिसकर्मी बने सहयोगी, एकत्र कर दिए एक लाख

Bharatpur: लांगरी की बेटी की शादी में पुलिसकर्मी बने सहयोगी, एकत्र कर दिए एक लाख

कन्यादान की राशि भेंट करते पुलिसकर्मी 

कन्यादान की राशि भेंट करते पुलिसकर्मी 

भरतपुर के नगर थाने में तैनात एक लांगरी की बेटी की शादी थी. आर्थिक रूप से कमजोर लांगरी की मदद के लिए थाने के पुलिसकर्मिय ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा

भरतपुर: नगर थाने में तैनात में पुलिसकर्मियों ने पहले तो आपस में रुपये एकत्र किए, फिर एक बेटी की शादी में दे दिए. यह रकम एक लाख रुपये से भी ज्यादा थी. दरअसल, थाने में तैनात एक लांगरी हेमू की बेटी की शादी थी, जिसमें उसने थाने के सभी पुलिसकर्मियों को बुलाया था. बेटी के कन्यादान में पुलिसवालों का ऐसा सहयोग इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

नगर थाने की मेस में पदस्थापित लांगरी हेमू की बेटी की शादी में पुलिसकर्मियों ने आपसी सहयोग से एक लाख चार हजार सौ रुपये एकत्र कर दिए. वहीं, एक बेटी के कन्यादान में राजस्थान पुलिस के जवानों ने सहयोग कर लोगों को भी दूसरों की मदद करने का संदेश दिया है. पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई राशि को देख हेमू और परिजनों की आंखों से आंसू छलक उठे. जैसे ही इसकी जानकारी जिले के लोगों को हुई तो इन पुलिसकर्मियों की तारीफ हो रही है.

एक लाख चार हज़ार सौ रुपये किए भेंट
नगर निवासी हेमू पिछले कई वर्षों से थाने के मेस में लांगरी के पद पर पदस्थापित है. हालांकि, हेमू की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन व्यवहार में वह धनी है. जितने प्यार से हेमू खाना बनाता है, उतने ही प्यार से पुलिसकर्मियों को खिलाता भी है. हेमू का अधिकतर पुलिसकर्मियों के साथ व्यवहार मिलनसार है. वहीं, कुछ दिन पहले हेमू की बेटी की शादी थी. थाने में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों को हेमू की बेटी की शादी का निमंत्रण भी मिला. सभी पुलिस कर्मियों ने आपसी सहयोग से हेमू की बेटी को एक लाख चार हज़ार सौ रुपये एकत्रित कर भेंट किए और सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया.

Tags: Bharatpur News, Rajasthan news, Rajasthan police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें