होम /न्यूज /राजस्थान /Bharatpur News: थानाधिकारी पर जानलेवा हमला करने वाला बजरी तस्कर गिरफ्तार, 2000 रुपये का था इनाम

Bharatpur News: थानाधिकारी पर जानलेवा हमला करने वाला बजरी तस्कर गिरफ्तार, 2000 रुपये का था इनाम

रूपबास थाना पुलिस ने बजरी तस्‍कर को गिरफ्तार कर लिया है.

रूपबास थाना पुलिस ने बजरी तस्‍कर को गिरफ्तार कर लिया है.

Bharatpur Crime News: भरतपुर जिले की रूपबास थाना पुलिस ने थाना अधिकारी और अन्‍य पुलिसकर्मियों पर बजरी से भरा ट्रैक्‍टर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: दीपक पुरी

भरतपुर. राजस्‍थान के भरतपुर जिले की रूपबास थाना पुलिस को थाना अधिकारी भोजाराम और अन्य पुलिसकर्मियों पर बजरी से भरे हुए ट्रैक्टरों को पकड़ने के दौरान हमला करने के मामले बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इनामी बजरी तस्कर संग्राम सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 फरवरी को गश्त के दौरान रूपबास कस्बे में जगनेर रोड पर अवैध चंबल बजरी से भरे हुए ट्रैक्टरों को रुकवाने के दौरान 10-12 लोगों के साथ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पथराव व अवैध कट्टे से फायर किया था. बता दें कि इस हमले में थानाधिकारी रूपबास को चोट आयी थी.

दरअसल पुलिस अधिकारियों और अन्य जाब्ता द्वारा यूपी राजस्थान बॉर्डर पर भागे हुए ट्रैक्टरों में से एक बिना नंबर के ट्रैक्टर के चालक रविंद्र को पकड़ा था. ट्रैक्‍टर चालक के कब्जे से एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए थे. वहीं, उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की पहचान की गई थी. इनमें से फरार चल रहे आरोपी संग्राम सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी था 2000 का इनामी
यही नहीं, रूपबास थाना अधिकारी भोजाराम और अन्य पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी पर भरतपुर पुलिस ने 2000 रुपये का इनाम घोषित किया था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं, पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

Tags: Bharatpur News, Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें