रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. प्रत्येक व्यक्ति अपना व्यापार (Business) करने की तो सोचता है. लेकिन आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण मन बदल लेता है. इन्हीं में से कुछ ऐसे लोग होते हैं जो छोटा ही सही लेकिन अपना व्यापार शुरू कर देते है. धीरे-धीरे यह व्यापार विकराल रूप ले लेता है. जिसके बारे में कभी कल्पना नहीं की जा सकती.
इस संसार में ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने बहुत छोटे व्यापार से शुरुआत की और एक बहुत बड़े व्यापारी बन गए. एक ऐसे ही व्यापारी है राजस्थान के भरतपुर (bharatpur) में देवेंद्र कुमार चामड (Devendra Kumar Chamad). जी हां जिन्होंने मात्र ₹500 से अपने व्यापार की शुरूआत की और आज उनका करोड़ों रुपए का व्यापार है. जिनका व्यापार स्थानीय क्षेत्र के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों में फैला हुआ है.
नौकरी में कम बिजनेश में लगता था मन
देवेंद्र कुमार चामडने बताया कि उन्होंने पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (Polytechnic Diploma) किया था. उसके बाद शहर में स्थित एक फैक्ट्री में काम करना शुरू किया. एक बनिया वर्ग से होने के कारण उनकीरूचि नौकरी में कम व्यापार करने में अधिक थी. जब मैंने इस बारे में अपने मकान मालिक से बात की तो उन्होंने बेझिझक ₹500 की आर्थिक सहायता की.
इन्हीं ₹500 से मैंने अपनी पत्नी के साथ पर्स (Purse) बनाने की शुरुआत की. धीरे-धीरे यह व्यापार भढ़ने लगा आमदनी भी अच्छी होने लगी. जब आर्थिक स्थिति मजबूत हुई तो इस काम को छोड़कर कर प्रिंटिंग लाइन में कदम रखा .अब यह प्रिटिंग का काम स्थानीय क्षेत्र के साथ-साथ देश के विभिन्न प्रांतों में भी फैला हुआ है और उनका यह व्यापार करोड़ों रुपए का है.
प्रिंटिंग व्यापार जिले में नंबर वन
प्रिंटिंग (Printing) के कार्य में इनका पहला स्थान आता है. जिले में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जो चामड प्रिंटिंग को नहीं जानता हो. उन्होंने बताया कि हमारे पास प्रिटिंग से जुड़ी वे सभी मशीनें हैं जो दिल्ली और मुंबई (Delhi and Mumbai) में मिलती है. देश के विभिन्न प्रांतों से बड़े स्तर पर हमारी कम्पनी द्वारा सरकारी औरनिजी विभागों का काम किया जाता है. भरतपुर इंडस्ट्रीज एरिया में प्रिंटिंग कारोबार को लेकर एक बड़ी कंपनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news