दीपक पुरी.
भरतपुर. भरतपुर जिले के कामां थाना इलाके एक टीचर द्वारा छात्रा को थप्पड़ (Slap) मार देने से गुस्साये उसके फौजी पिता ने स्कूल में आकर फायरिंग (Firing) कर दी. गोली मामले में बीच बचाव कर ही टीचर की पत्नी को लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. वारदात के बाद फौजी वहां से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की शुरू की. स्कूल संचालक की घायल पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी फौजी की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.
कामां थानाधिकारी दौलत साहू के अनुसार वारदात कनवाड़ा गांव में सोमवार को हुई. कनवाड़ा निवासी फौजी रामनिवास गुर्जर की बेटी गंगा गुर्जर गांव के ही बजरंग पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ती है. इस स्कूल को सुरेंद्र सिंह संचालित करते हैं और वे वहां पढ़ाते भी हैं. वहां 10-11 दिन पहले होमवर्क नहीं करने पर सुरेंद्र सिंह ने गंगा गुर्जर को चांटा मार दिया था. गंगा ने इसकी शिकायत अपने पिता रामनिवास गुर्जर से की.
बीच बचाव करने आई थी राजबाला
रविवार को फौजी रामनिवास आर्मी सेंटर से छुट्टी लेकर घर आया था. बेटी की शिकायत पर वह सोमवार को बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा. वहां वह स्कूल के संचालक सुरेंद्र सिंह को बंदूक से धमकाने लगा. इस दौरान स्कूल संचालक की पत्नी राजबाला भी वहां मौजूद थी. वह रामनिवास और सुरेन्द्र सिंह के बीच हो रही बहस में बीच-बचाव करने लगी. इसी दौरान रामनिवासी गुर्जर ने बंदूक से गोली चला दी.
राजबाल के हाथ में लगी गोली
बंदूक से निकली गोली राजबाला के हाथ में लग गई. फायरिंग होते ही वहां हड़कंप मच गया. राजबाला को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. इस बीच फौजी रामनिवास मौका देखकर वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पुलिस ने फौजी रामनिवास की खूब तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया.
पति को खाना देने के लिये आई थी राजबाला
घायल महिला राजबाला कामां के राजकीय अस्पताल में नर्स का काम करती है. घटना के समय वह स्कूल में अपने पति को खाना देने के लिए आई हुई थी. उस समय रामनिवास गुर्जर और सुरेन्द्र सिंह में बहस हो रही थी. इसी दौरान यह घटना हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी फौजी की तलाश कर रही है. स्कूल में फायरिंग की घटना के बाद ग्रामीण सकते में आ गये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bharatpur News, Rajasthan latest news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update