भरतपुर में अवैध गांजे की तस्करी करते तीन गिरफ्तार
दीपक पुरी
भरतपुर. भरतपुर जिले की उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजे (Ganja) की तस्करी (smuggling) कर रहे दो युवक व एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार (arrested) किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 15 किलो 230 ग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है. थानाधिकारी महेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग गुनसारा की तरफ से अवैध गांजा लेकर भरतपुर आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने तुहिया मोड़ पर नाकाबंदी की थी. वहां पर तीनों तस्करों को धरदबोचा गया.
नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के साथ एक महिला को भी चेक किया गया तो उनके कब्जे से गांजा बरामद हुआ. पकड़े गये आरोपियों में से अशोक सिंह कुम्हेर थाना क्षेत्र के अघोरा गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी ओमप्रकाश दौसा जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र के गांव खंडेला रामसर का रहने वाला है. दोनों आरोपियों के साथ तस्करी में साथ देने वाली महिला गीता देवी आरोपी अशोक सिंह की बहन लगती है. वह अशोक सिंह की मौसी की लड़की है. वह भी इस तस्करी में उनका पूरा साथ दे रही थी.
मौसेरी बहन भी करती थी तस्करी में मदद
पुलिस ने अब तीनों आरापियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अशोक सिंह का कहना है कि वह तो अपनी बहन को रिश्तेदारी से लेकर घर जा रहा था. रास्ते में सोचा कि क्यों ना तस्करी के माल को भी ठिकाने लगा दिया जाए. लेकिन वह अपने काम को अंजाम तक पहुंचाता उससे पहले से ही पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान पकड़ा गया. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस दोनों आरोपियों सहित महिला से भी कड़ी पूछताछ कर रही है. भरतपुर में गांजा तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले पकड़े जा चुके हैं.
.
Tags: Bharatpur News, Drug Smuggling, Police, Smuggling
फिल्म के बनाने के लिए बेचा बंगला-प्लॉट, 180 दिनों तक बनाई मूवी, और फिर 1981 में रच दिया इतिहास
Team India Schedule: भारत को 7 जून से खेलना है WTC फाइनल, 2023 में 9 से अधिक देशों से भिड़ंत, पूरा शेड्यूल
रिमोट से चलने वाले पंखें हैं ट्रेंड में, उठकर स्विच ऑन-ऑफ करने की नहीं रहती झंझट, यहां देखें 5 सस्ते ऑप्शन