रिपोर्ट: ललितेश कुशवाहा
भरतपुर. प्रेम का इजहार शब्दों से नहीं होता यह आंखों से शुरू होता है और दिल में उतर जाता है . प्यार में कुछ पाने की चाहत कम बल्कि सब कुछ लुटा देने की चाहत होती है. आज के दौर में प्रेम को प्यार, मोहब्बत, इश्क, लव आदि के नाम से जाना जाता है. जिस तरह प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, उसी तरह प्यार करने के लिए कोई दिन, सप्ताह या महीना नहीं होता. प्यार का इजहार कभी भी किया जा सकता है. लेकिन प्यार का इजहार करना इतना आसान भी तो नहीं होता है. इसलिए प्यार करने वालों के लिए फरवरी का महीना बहुत खास होता है. इसे प्यार का महीना कहा जाता है.
फरवरी के पहले सप्ताह से ही प्यार की परीक्षा के दिन शुरू हो जाते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार प्रेम व रोमांस और संबंधो का कारक शुक्र ग्रह को माना जाता है. जिस व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह के कमजोर होता है उस व्यक्ति को रिश्तों में निराशा हाथ लगती हैं. चाहे वो रिश्ता पति-पत्नी का हो भाई-बहन का हो या दोस्ती का. अगर आप इन संबंधों में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो शुक्र ग्रह को मजबूत करने के कुछ उपाय हैं जिन्हें करने से प्रेम संबंधों में मजबूती प्रदान होती है.
शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय:
ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल कुमार ने बताया कि ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसे उपाय हैं. जिन्हें करने से प्रेम संबंधों को मजबूत बनाया जा सकता है. जो निम्न प्रकार है.
प्रथम उपाय :- ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः मंत्र को स्फटिक माला से 108 बार जाप करना चाहिए. अगर स्फटिक की माला उपलब्ध नहीं हो तो रुद्राक्ष की माला से जाप कर सकते है .
द्वितीय उपाय :- चावल, चीनी, दही, घी में से किसी भी वस्तु का सवा किलो की मात्रा में शुक्रवार को दान करना चाहिए. दान करने के बाद दक्षिणा भी देनी चाहिए.
तृतीय उपाय :- शुक्र ग्रह से संबंधित रत्न डायमंड या ओपल का ज्योतिष से सलाह लेकर धारण करना चाहिए. हीरा सभी लोगों को सूट नहीं करता और काफी महंगा भी आता है. इसलिए उसके अल्टरनेट के तौर पर उपरत्न ओपल या जरकन धारण करवाया जाता है.
चतुर्थ उपाय : शुक्र यंत्र को चांदी का पत्ता बनवा कर गले में शुक्रवार को धारण करना चाहिए.
पंचम उपाय : कपड़ो पर प्रतिदिन इत्र का छिड़काव करने के साथ ही अपनी टुंडी पर इत्र को स्पर्श करवाना चाहिए.
छ्ठम उपाय : गाय को दो मिठाई के पीस शुक्रवार से प्रारंभ कर प्रतिदिन दिन खिलाने चाहिए.
सप्तम : सफेद व गुलाबी रंग के कपड़े को धारण करना चाहिए .
इन उपायों को करने से व्यक्ति का शुक्र ग्रह मजबूत होता है. जब शुक्र ग्रह मजबूत होगा तो प्रेम-संबंध भी मजबूत होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharatpur News, Rajasthan news in hindi