पीओके में भारतीय वायु सेना की ओर से सोमवार रात को की गई एयर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद
के चेहरों पर संतोष का भाव झलक रहा है. पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदेश के पांच वीर सपूतों के परिजनों के लिए आज का दिन काफी अहम और
पहुंचाने वाला है. हालांकि बातचीत के दौरान रह-रहकर उनके चेहरों पर अपनों को खोने का गम भी झलक रहा है, लेकिन इसके बावजूद आज उनकी आंखों में चमक दिखाई दे रही है. वे
पुलवामा हमले में देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले भरतपुर के शहीद जीतराम गुर्जर के परिजनों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर खुशी जताते हुए कहा कि "आज दिल को थोड़ी तसल्ली मिली है". शहीद पिता, चाचा, मां और पत्नी ने दुश्मन को सबक सिखाने वाली वायु सेना को धन्यवाद दिया है. शहीद के चाचा पूरन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा वे आगे भी दुश्मन देश को ऐसे ही सबक सिखाते रहें.
भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद प्रदेशभर में जश्न का माहौल हो रहा है. लोग एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. आतिशबाजी की जा रही है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में स्थित भारत-पाक बॉर्डर पर सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 26, 2019, 15:55 IST