भीलवाड़ा जिले के आसींद राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का कब्जा रहा. अध्यक्ष पद पर प्रकाश कुमावत विजय घोषित किए गए.
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी संपत गुर्जर को 41 मतों से पराजित कर विजय प्राप्त की. उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका खटीक 29 मतों से, महासचिव पद पर रेनू कुमारी खटीक 23 मतों से, संयुक्त सचिव पद पर चंद्र चडू सिंह विजय घोषित हुए.
कॉलेज के प्रधानाचार्य ने चारों विजय प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. चार में से तीन पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशियों के विजय होने पर कस्बे में विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं का हुजूम साथ था. छात्रों ने पूरे रास्ते आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया.
वहीं इस दौरान भीलवाड़ा के जेल चौराहे पर कॉलेज छात्र को ऑटो चालक ने टक्कर मारने के बाद पीट दिया. मारपीट में घायल छात्र को भीमगंज थाना पुलिस ने एमजीएच में भर्ती करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्रसंघ चुनाव के चलते पुलिस इस मामले के प्रति काफी गंभीर नजर आयी और दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई.
घायल छात्र हैप्पी गुप्ता ने कहा कि मैं कॉलेज से अपने शारदा कॉलोनी स्थित घर जा रहा था. इसी दौरान जेल चौराहे पर ऑटो चालक ने मेरी साइकिल को टक्कतर मार दी. इस बात का मैने उसे उलाहना दिया तो उसने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 24, 2016, 16:39 IST