भीलवाड़ा में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज
रिपोर्ट: रवि पायक
भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. जिले में कोविड-19 पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 30 के लगभग पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के 5 मामले सामने आए हैं. इधर, अब तक 5 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. कुल कोरोना मरीजों की तो अब तक जिले में अब तक 37 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं.
डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को 5 व्यक्तियों के आरटी पीसीआर जांच पॉजिटिव पाई गई है. इनमें 25 वर्षीय पुरुष ,18वर्षीय महिला बनेड़ा से और 40 वर्षीय, 30 व 31 वर्षीय पुरुष भीलवाड़ा शहर से पाए गए. वहीं जिले में अब तक 30 केस एक्टिव बताए जा रहे है. बीते दिनों की बात की जाए तो भीलवाड़ा जिले में कल यानी कि बुधवार को 5 मामले सामने आए थे.
बदलते मौसम के साथ खांसी जुकाम सर्दी के बड़े मरीज
डॉ. घनश्याम चावला ने अपील की कि सर्दी, जुकाम, बुखार खांसी जैसे लक्षण पाए जाने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर कोविड-19 की जांच कराएं.इन दिनों वायरल बुखार भी तेजी से फैल रहा है. यह एक नया संक्रमण भी हो सकता है. महात्मा गांधी चिकित्सालय में रोजाना 600 से 700 रोगी पहुंच रहे हैं.
.
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news