रवि पायक
भीलवाड़ा. कोरोना की पहली लहर में हॉट स्पॉट बने राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के आमजन में जागरूकता की कमी से कोरोना की बूस्टर डोज की रफ्तार काफी धीमी है. निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले यहां अभी तक केवल 12 प्रतिशत लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाया है. बता दें कि, प्रदेश में सबसे पहले कोरोना वायरस की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई थी. भीलवाड़ा को राजस्थान के ‘वुहान’ नाम से जाने जाना लगा था.
हालांकि, जिले के लगभग 97 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा ली है. वहीं, सेकंड डोज 92 प्रतिशत लोगों ने लगवाई है. मगर महज 12 प्रतिशत लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाई है. अभी कोरोना के नए वैरियंट का खतरा बना हुआ है. इसे देखते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है.
आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में 97 प्रतिशत लोगों ने कोरोना की पहली, और 92 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगी है. लेकिन इसके मुकाबले मात्र 12 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज लगी है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग के पास अभी को-वैक्सीन की 40 हजार से अधिक डोज रखी हुई हैं. विभाग के कार्मिक शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने की तैयारियों में जुटे हैं.
बता दें कि, भीलवाड़ा जिले की जनसंख्या 27 लाख है. कोविड-19 के मद्देनजर यहां 19,79,744 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है.
.
Tags: Bhilwara news, Booster Dose, Corona Virus, Health Department, Rajasthan news in hindi