रिपोर्ट – मनीष दाधीच
भीलवाड़ा. राजस्थान के मेवाड़ इलाके में स्थित भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले में आज एक दंपति की तलवार से हत्या (Double murder) कर दी गई. डबल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. दंपति की हत्या उनके ही भतीजे ने की. बाद में आरोपी भतीजे ने खुद ही फोन कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी. सूचना पर आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां दंपति के लहूलुहान शव पड़े थे. पुलिस ने शवों को उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वारदात के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी है. अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार हत्या की वारदात हमीरगढ़ थाना इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई. देवीलाल ने अपने चाचा-चाची पर तलवार से वारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि हत्या के शिकार दंपति नारू और कंकू अलसुबह किरो की झोपड़ियों में पशुओं का दूध निकालने गए हुए थे. वहां उनके भतीजे देवीलाल ने उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. उसके बाद देवीलाल ने पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दे दी.
अवसादग्रस्त बताया जा रहा है देवीलाल
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया. उन्हें पोस्टमार्टम के लिये स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने देवीलाल को हिरासत में ले लिया है. देवीलाल मानसिक रूप से अवसादग्रस्त बताया जा रहा है. उसने अपने चाचा-चाची की हत्या क्यों की अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद की बात भी सामने आ रही है. पुलिस घटनास्थल से सबूत जुटाने में लगी है. वहीं ग्रामीणों से आरोपी देवीलाल और उसके व्यवहार के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. वारदात के बाद गांव में सन्नाटा है. मौके पर लोगों की भीड़ जमा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime in Rajasthan, Crime report, Murder case, Rajasthan police