होम /न्यूज /राजस्थान /Bhilwara News: ​रिटायरमेंट के आखिरी दिन हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंची नर्स, देखिए वीडियो

Bhilwara News: ​रिटायरमेंट के आखिरी दिन हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंची नर्स, देखिए वीडियो

X
Bhilwara

Bhilwara News: हेलिकॉप्टर बुक करने में करीब 7 लाख रुपए का खर्चा आया.

Bhilwara News: शांता देवी के भतीजे शुभम जीनगर कहते हैं कि उनकी बुआ ने लगभग 2 महीने पहले उन्हें अपनी हेलिकॉप्टर में बैठन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रवि पायक

भीलवाड़ा. रिटायरमेंट का दिन हर किसी व्यक्ति के लिए काफी यादगार होता है. इस दिन की याद व्यक्ति के जीवन में हमेशा रहती है और हर व्यक्ति इस दिन अपनी तरफ से खास बनाना चाहता है, जिससे उसे सभी याद रखें. लेकिन, भीलवाड़ा जिले में 31 मार्च को ऐसा रिटायरमेंट हुआ जो एक पूरे कस्बे के लिए ही खास बन गया. दरअसल, भीलवाड़ा की रहने वाली और मांडल ब्लॉक के श्यामपुरा के अस्पताल में कार्यरत रही शांता देवी जीनगर अपनी नौकरी के आखिरी दिन ​हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंची. ​इस दौरान उनका विदाई समारोह हुआ और वे वापस अपने घर भीलवाड़ा भी हेलिकॉप्टर से ही लौटी.

बचपन से ही थी हेलिकॉप्टर में बैठने की इच्छा
भीलवाड़ा शहर के नेहरू विहार की रहने वाली शांता देवी ने बताया कि वे जिले के मांडलगढ़ ब्लॉक में श्यामपुरा अस्पताल में कार्यरत थी और उनका बचपन से सपना था कि वे एक बार जरूर हेलिकाप्टर में बैठें. जीनगर ने बताया कि जब जब मैं हेलीकॉप्टर को आसमान में उड़ते हुए देखती थी तब मेरा भी मन होता था कि मैं भी इसकी सवारी का आनंद लूं. मेरी इस इच्छा के बारे में परिजनोंं को भी पता था. नौकरी के दौरान कभी समय नहीं मिला. ऐसे में जब सेवानिवृत्ति का दिन आया तो ये इच्छा पूरी हुई.

7 लाख रुपए हुए खर्च
शांता देवी के भतीजे शुभम जीनगर कहते हैं कि उनकी बुआ ने लगभग 2 महीने पहले उन्हें अपनी हेलिकॉप्टर में बैठने की इच्छा के बारे में बताया था. तब से मैंने इसको पूरा करने के लिए ठान लिया. इसके बाद उदयपुर की एक कंपनी से बात की. साथ ही जिला प्रशासन की हेलिकॉप्टर की लैंडिग की परमिशन के लिए बात. एक बार प​रमिशन मिलने के बाद बुआजी को लेकर उनके अस्पताल गए और वहां हुए कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वापस हेलिकॉप्टर से ही वापस लौटे. हेलिकॉप्टर बुक करने में करीब 7 लाख रुपए का खर्चा आया.

Tags: Bhilwara news, Health Department, Helicopter, Nurse Viral Video, Rajasthan government, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें