होम /न्यूज /राजस्थान /Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि पर साकार होगी राजस्थानी संस्कृति, गेर नृत्य का होगा आयोजन

Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि पर साकार होगी राजस्थानी संस्कृति, गेर नृत्य का होगा आयोजन

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि से मेला शुरू होगा. 18 से 20 फरवरी तक मेला चलेगा. मेले को ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-रवि पायक
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर की अरावली पर्वत श्रंखला पर स्थित महादेव मंदिर में आगामी 28 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसको लेकर नगर परिषद द्वारा भी तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. इस बार महाशिवरात्रि पर नगर परिषद द्वारा आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मेले में आकर्षण का केंद्र राजस्थान की संस्कृति को साकार करने वाला गेर नृत्य रहेगा. इस महोत्सव में जालौर, बाड़मेर, सिरोही, नाथद्वारा और भीलवाड़ा जिले के गेर नृत्य के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि भीलवाड़ा के लोग राजस्थान की धरोहर व संस्कृति को पहचाने.

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि से मेला शुरू होगा. 18 से 20 फरवरी तक मेला चलेगा. मेले को भव्य बनाने के लिए 18 फरवरी को भजन संध्या , 19 फरवरी को सांस्कृतिक संध्या के तहत गेर नृत्य का आयोजन होगा. इसके लिए बाडमेर, जालोर, नाथद्वारा मांडल के चांदरास के गेर नृत्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगें.

वहीं मेले के समापन अवसर पर 20 फरवरी को कवि सम्मेलन होगा.मेले में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ मंदिर को सजाया जाएगा. इस दौरान झूले चकरी लगाने व दुकानें आंवटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर भीलवाड़ा में वर्षों से मेले का आयोजन होता है. इस मेले की खास बात यह है कि इसमें आसपास के जिले के लोग भी आते हैं. इधर, जिला प्रशासन भी मेले की तैयारियों में जुटा है. मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवानों की तैनाती की जाएगी.

Tags: Bhilwara news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें