पिता की की हैवानियत का शिकार बनी मासूम का कहना है कि पिता उसे स्कूल नहीं भेजता था और गलत काम करता था.
राजस्थान के भीलवाड़ा में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. शराब की लत के शिकार एक शख्स को उसकी पत्नी ने छोड़ दिया तो उसने अपनी बेटी से रेप किया. प्रतापनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले इस व्यक्ति की नशे की लत ने उसे इंसान से हैवान बना दिया. अपने पिता की की हैवानियत का शिकार बनी मासूम का कहना है कि पिता उसे स्कूल नहीं भेजता था और गलत काम करता था.
Rajasthan: A man had been allegedly raping his 7-yr-old daughter over the course of last 3 months, in Bhilwara. She was rescued&brought to police by Child Welfare Committee. Police say "FIR lodged. Man is absconding, he'll be caught&strict action will be taken against him."(16.7) pic.twitter.com/hxHu1KQAXs
— ANI (@ANI) July 16, 2019
.
Tags: Child sexual abuse, Rajasthan news, Rape, Sexual violence