राजस्थान के राजसमंद जिले में एक पैंथर के आबादी इलाके में घुस आने और दो लोगों पर हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.
मामला जिले के राजनगर थाने के पीपरड़ा गांव का है. जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एक पैंथर आबादी वाले इलाके में आ पहुंचा. यहां बस्ती के पास खेतों में काम कर रहे लोगों पर पैंथर ने हमला बोल दिया. इस दौरान दो लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में पैंथर को लेकर दशहत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पैंथर अभी भी खेत की झाड़ियों में छिपा है.
उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले ही जिले के कुंभलग उपखण्ड क्षेत्र के गजपुर घाटा गांव के पास गर्मी के मौसम में अपनी छत पर परिवार के बीच सो रही बारह वर्षीय किशोरी को पैंथर उठा ले गया था. मृतका रवीना द्वारा शोर मचाने पर परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से पैंथर का पीछा किया, लेकिन करीब एक किलोमीटर दूरी पर लहुलुहान हालत मे किशोरी का शव मिला.
देवगढ़ उपखण्ड की नराणा पंचायत समिति के रान गांव में दो दिन पहले एक पैंथर ने बाड़े में मवेशियों पर हमलाकर 10 बकरों का शिकार कर लिया, जबकि आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को घायल कर दिया. अचानक पैंथर के हमले से घबराए जानवरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो ग्रामीण लाठियां लेकर बाड़े मे पंहुचे, लेकिन तब तक पैंथर जंगल की तरफ भाग गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 04, 2016, 11:20 IST