रिपोर्ट- रवि पायक
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के रहने वाले एक युवक ने मानवता की एक मिसाल पेश की है. दरअसल, हुआ यूं कि भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट महिला मरीज की अचानक प्लेटलेट की कमी होने पर फ्रेश रक्त की जरूरत पड़ी. ऐसे में भीलवाड़ा शहर के रहने वाले एक शख्स ने सेवा कार्य करते हुए प्लेटलेट्स की कमी से जूझ रहे रोगियों के लिए ब्लड डोनेट किया. शहर के बापू नगर में रहने वाले कार्तिक जैन ने बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीजों के लिए परेशानी बनी थी हुई थी. इसके लिए पहली बार ब्लड डोनेट किया.
जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ ने कहा कि एक तरफ राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में अस्पतालों डॉक्टर हड़ताल पर उतरे हुए हैं. जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती एक महिला की अचानक प्लेटलेट कम होने से उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद एक युवक द्वारा प्लेटलेट डोनेट की गई. जो महिला मरीज को चढ़ाई गई.
भीलवाड़ा के रक्त वीर विक्रम दाधीच ने कहा कि नवरात्रि के पर्व के दौरान महिला मरीज को भीलवाड़ा के रहने वाले एक युवक द्वारा मुस्कान प्रदान की गई है. दरअसल, जिला अस्पताल में भर्ती महिला की प्लेटलेट कम होने के चलते उन्हें कोई डोनर नहीं मिल रहा था. जिसके बाद हमने भीलवाड़ा के एक युवक से संपर्क किया, जिनका नाम कार्तिक जैन है. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचे जहां उन्होंने प्लेटलेट डोनेट कर एक मिसाल पेश की है.
.
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news
डेटिंग रुमर के बीच पहली बार साथ दिखे नव्या नवेली-सिद्धांत, ट्विनिंग देख चौंके लोग, एक बोला- 'क्यूट जोड़ी है'
'आदिपुरुष' ने रिलीज से पहले कमा लिए 432 करोड़! बजट की 75 प्रतिशत हो गई कमाई, ओपनिंग डे पर इतना रहेगा कलेक्शन
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...