होम /न्यूज /राजस्थान /PM Modi in Bhilwara: दानपात्र में पीएम ने लिफाफे में क्या डाला? चर्चा यह भी कि क्या अब राष्ट्रपति आएंगी!

PM Modi in Bhilwara: दानपात्र में पीएम ने लिफाफे में क्या डाला? चर्चा यह भी कि क्या अब राष्ट्रपति आएंगी!

Bhilwara News : पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन और कार्यक्रम के बाद मालासेरी डूंगरी मंदिर के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ने बत ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: रवि पायक

भीलवाड़ा. मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण के अवतरण महोत्सव पर हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र दौरे की चर्चा क्षेत्र में अब भी जारी है. इस बीच बड़ी खबर यह है कि कुछ ही महीनों बाद राष्ट्रपति भी यहां आ सकती हैं. मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल ने बताया भादवी छठ के अवसर पर प्रयास रहेगा कि राष्ट्रपति का यहां दौरा हो. अभी लोगों के बीच पीएम मोदी के दौरे को लेकर राजनीतिक चर्चाएं जारी हैं. इधर, मंदिर से जुड़े लोग व स्थानीय गुर्जर समाज में इसे लेकर उत्सुकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर में दर्शन के बाद दानपात्र में क्या डाला था.

दरअसल, पीएम ने 28 जनवरी को देवनारायण भगवान के 1111वें अवतरण दिवस पर मंदिर में हुए कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने एक धर्मसभा को संबोधित किया था. इससे पहले पीएम ने मंदिर में दर्शन के बाद दानपात्र में 1111 रुपये का चढ़ावा डाला. इस चढ़ावे के साथ पीएम ने एक सीलबंद लिफाफा भी दानपात्र में डाला था. अब लोगों मेंं चर्चा है कि इस सीलबंद लिफाफे में क्या था. हालांकि, पुख्ता तौर पर पीएम के अलावा किसी को राज नहीं पता लेकिन, लोग कयास लगा रहे हैं.

छह माह बाद पता चल सकेगा लिफाफे का राज

मंदिर का दानपात्र विशेष अवसर ही खोला जाता है. मंदिर के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल भी उत्सुक हैं कि आखिर उस लिफाफे में क्या है. उन्होंने बताया कि छह माह बाद मालासेरी डूंगरी पर भादवी छठ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. महोत्सव से पहले दानपात्र को मंदिर कमेटी की उपस्थिति में ही खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि दानपात्र खुलने से पहले यह रहस्य ही रहेगा कि आखिर उस​में क्या है. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि उस लिफाफे में ​मंदिर से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा हो सकती है.

Tags: Bhilwara news, PM Narendra Modi News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें