आसींद विधायक जब्बर सिंह और शक्ति सिंह के बीच विवाद बढ़ा.
भीलवाड़ा. राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में भाजपा में अंदरूनी तौर पर चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आ गई. आसींद विधायक जब्बर सिंह (Asind MLA Jabbar Singh) और जिला उपाध्यक्ष शक्ति सिंह (Shakti Singh) के बीच पार्टी के कार्यों को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई. इस तीखी नोकझोंक के बाद आसींद विधायक जब्बर सिंह ने संगठन पर अपनी मर्जी चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि संगठन में हो रही इस मनमानी की शिकायत उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भी की. लेकिन उन्होंने एक भी विधायक की बात को नहीं सुना. इन दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो सामने आया है जिसके बाद भाजपा का अंदरूनी कलह साफ तौर पर सबके सामने आ गया.
दरअसल, गुरुवार को आसींद में भाजपा ग्रामीण मंडल की बैठक झरना महादेव ब्राह्मणों की सरेरी में आसींद ग्रामीण मंडल की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में आसींद विधायक जब्बर सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था. बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक से क्षेत्र में विकास कार्य के दिए जाने वाले फंड को पार्टी के कार्यकर्ताओं के मार्फ़त देने की बात कही थी. इस पर विधायक ने संगठन पर अपनी मनमर्जी चलाने का आरोप लगा दिया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में होगा बदलाव, छोटे उद्यमियों को मिलेंगे ये फायदे
विधायक ने लगाया बड़ा आरोप
विधायक जब्बर सिंह ने कहा कि आसींद में जो टिकट विधायक ने फाइनल किए थे उन्हें जिला स्तर पर बदल दिया गया. उसका नतीजा रहा कि आसींद में प्रधान भाजपा का नहीं बन पाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद विधायक इस बात को दबाने में नजर आए और संगठन की आम बैठक होना और आपसी विचार की बात कहकर इस बात को टालते नजर आए.
गोविंदराम मेघवाल का वीडियो वायरल
राजस्थान में कांग्रेस-बीजेपी में लगातार चल रही सियासत के बीच कांग्रेस विधायक गोविंदराम मेघवाल का गाली गलौच का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक एक युवक को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं. यह वीडियो बीकानेर जिले के खाजूवाला इलाके का बताया जा रहा है. इस घटना के दौरान मेघवाल केवल गाली गलौच तक ही नहीं रूके बल्कि युवक को पुलिस थाने में बंद कराने की बात भी कहते हुये नजर आ रहे हैं. बाद में युवक को पुलिस के हवाले भी कर दिया गया. पुलिस ने युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
.
Tags: Rajasthan bjp, Viral video
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही