अश्लील क्लिपिंग कांड (Porn clipping scandal) से प्रदेश की राजनीति में मचे बवाल के बाद अब पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता कालूलाल गुर्जर ने पलटवार करते हुए अपनी ही पार्टी के पूर्व पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक, दो बार मंत्री और एक बार सरकार के मुख्य सचेतक रहे गुर्जर ने बीजेपी किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह के खिलाफ उनके मोबाइल से छेड़खानी कर षडयंत्रपूर्वक एक अन्य साथी की मदद से अश्लील क्लिपिंग भेजने का मामला दर्ज करवाया है. इससे एक दिन पहले कमलेश सिंह ने गुर्जर के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मांडल थाने में मामला दर्ज करवाया था.
ने अश्लील क्लिपिंग कांड की लड़ाई को पार्टी की लड़ाई बनाने की कोशिश करते हुए बुधवार को बीजेपी के भीलवाड़ा से विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा और जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली को साथ लेकर कोतवाली थाने पहुंचे. वहां गुर्जर ने शिकायतकर्ता
के खिलाफ मामला दर्ज कराया. कोतवाली थानाधिकारी नेमीचंद चौधरी ने कहा कि पूर्व मंत्री गुर्जर की एफआईआर पर कमलेश सिंह के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 43, 65, 67 और आईपीसी की धारा 120-बी व 500 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
उल्लेखनीय है कि हाल में पूर्व मंत्री गुर्जर के मोबाइल नंबरों से सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप के जरिये कुछ अश्लील वीडियो क्लिपिंग फॉरवर्ड हुई थी. ये बीजेपी के कई व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी गई थी. इससे प्रदेश की राजनीति में तहलका मच गया था. सियासत गरमाने के बाद इस संबंध में पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह ने गुर्जर के खिलाफ मांडल पुलिस थाने में आईटी एक्ट की धारा 67 और 67-A के तहत मामला दर्ज करवाया था. गुर्जर ने इस पूरे प्रकरण को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि यह उनके विरोधियों की चाल है. इसके जरिये उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उनके मोबाइल से छेड़छाड़ की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 25, 2020, 07:24 IST