होम /न्यूज /राजस्थान /Bhilwara News: अब बकाया बिल होने के बाद भी शहर की सड़कों में नहीं होगा अंधेरा, जानिए डिटेल्स

Bhilwara News: अब बकाया बिल होने के बाद भी शहर की सड़कों में नहीं होगा अंधेरा, जानिए डिटेल्स

बिल बकाया होने पर भी बिजली  विभाग भीलवाड़ा में नहीं कटेगा रोड लाइट के कनेक्शन

बिल बकाया होने पर भी बिजली  विभाग भीलवाड़ा में नहीं कटेगा रोड लाइट के कनेक्शन

नगर निकायों पर बकाया बिलों की राशि को लेकर डिस्कॉम ने प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया हुआ है, जिसके अंतर्गत अब तक कई नगरपाल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट:रवि पायक

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के लोगों के लिए एक बढ़िया खबर सामने आई है. अब अजमेर विद्युत वितरण निगम नगरीय निकायों पर रोड लाइट का बिल बकाया होने पर भी कनेक्शन नहीं काट पाएगा. इससे शहर की रोड लाइट बंद नहीं होगी.

दरअसल स्वायत्त शासन विभाग ने भीलवाड़ा सहित अजमेर के अन्दर आने वाले सभी विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशकों को पत्र लिखा हैं.विभाग के चीफ इंजीनियर (विद्युत) रमेशचंद्र शर्मा ने एमडी को लिखे पत्र में कहा कि विद्युत वितरण कंपनियों एवं स्थानीय निकाय विभाग के मध्य डिस्कॉम के मार्च 2022 तक बकाया बिल राशि का एकमुश्त सैटलमेट का निर्णय किया जा चुका है. राज्य वित्त आयोग के अनुदान में 3 समान किस्तों में तीनों डिस्कॉम को भुगतान का निर्णय वित्त विभाग के स्तर पर किया जा चुका है.

प्रथम किस्त 141.77 करोड़ की तीनों डिस्कॉम को हस्तातंरित करने की स्वीकृति जारी हो चुकी है. ऐसे में विद्युत कंपनियों के राज्य स्तर पर एकमुश्त भुगतान सैटलमेंट निर्णय एवं वित्त विभाग के अनुमोदन बाद भी विद्युत कनेक्शन काटना अनुचित है. स्वायत्त विभाग ने निकायों को आदेशित दिया कि मार्च 2022 के बाद डिस्कॉम के बकाया बिल का भुगतान अरबन सैस से समायोजन के बाद निकाय स्तर से किया जाए.

गौरतलब है कि नगर निकायों पर बकाया बिलों की राशि को लेकर डिस्कॉम ने प्रदेश स्तर पर अभियान चलाया हुआ है, जिसके अंतर्गत अब तक कई नगरपालिकाओं, नगर परिषद सहित अन्य स्थानीय निकायों के कनेक्टशन काटे गए हैं. अब यह आदेश आने से सभी स्थानीय निकायों को राहत मिलेगी.

Tags: Bhilwara news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें