राज्य स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल 1 अप्रैल से
रिपोर्ट: रवि पायक
भीलवाड़ा. राज्यस्तर पर होने वाली सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. इसके लिए जल्द ही जिले की टीम का चयन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 20 खिलाड़ियों की टीम राज्यस्तर पर खेलने के लिए जाएगी.
राज्य स्तरीय सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा टीम चयन के लिए जिला फुटबॉल संघ द्वारा ट्रायल 1 व 2 अप्रैल को राजेंद्र मार्ग स्कूल में होंगे. जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष लादू लाल तेली ने बताया कि ट्रायल में 30 खिलाड़ी चयन किए जाएंगे, जो 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक प्रतिदिन अभ्यास पर रहेंगे. प्रशिक्षण शंकर लाल जीनगर द्वारा दिया जाएगा. इन 30 खिलाड़ियों में से 20 खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किए जाएंगे.चयनकर्ता राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी ओम काबरा, विनोद कुमार रूणवाल रहेंगे. एआईओ स्पोर्ट्स द्वारा खिलाड़ियों की किट स्पॉन्सर की जाएगी. ट्रायल हेतु खिलाड़ी अपना आधार कार्ड व फोटो साथ में लाएं.
गौरतलब है कि जिले में फुटबॉल का काफी क्रेज है. यहां पर कई बड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता भी होती हैं. इसके अलावा स्कूल व कॉलेजों में फुटबॉल काफी खेला जाता है. पूर्व में भी जिले की टीम ने कई बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
.
Tags: Bhilwara news, Rajasthan news